23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झाड़ग्राम बना जिला

राज्य में जिलों की संख्या हुई 22 प्रत्येक वर्ष चार अप्रैल को मनाया जायेगा झाड़ग्राम दिवस नये जिले के सभी ब्लॉक में बनेंगे स्कूल, कॉलेज व अस्पताल तीरंदाजी अकादमी का भी होगा गठन कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को पश्चिम मेदिनीपुर के झाड़ग्राम को जिला घोषित कर दिया. इस घोषमा के साथ यह पश्चिम […]

राज्य में जिलों की संख्या हुई 22
प्रत्येक वर्ष चार अप्रैल को मनाया जायेगा झाड़ग्राम दिवस
नये जिले के सभी ब्लॉक में बनेंगे स्कूल, कॉलेज व अस्पताल
तीरंदाजी अकादमी का भी होगा गठन
कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को पश्चिम मेदिनीपुर के झाड़ग्राम को जिला घोषित कर दिया. इस घोषमा के साथ यह पश्चिम बंगाल का 22वां जिला हो गया. मुख्यमंत्री ने नये जिले के लिए कई विकासमूलक योजनाओं की घोषणा की. साथ ही यहां बुनियादी सुविधाओं का विकास करने के लिए 200 करोड़ रुपये भी आवंटित किये.
मंगलवार को झाड़ग्राम में आयोजित एक सभा में मुख्यमंत्री ने कहा कि अब प्रत्येक वर्ष चार अप्रैल को झाड़ग्राम दिवस मनाया जायेगा. झाड़ग्राम को नया जिला बनाने की मांग कई दशक से की जा रही थी. आज यहां के लोगों का सपना साकार हुआ. नये जिले का मुख्यालय झाड़ग्राम शहर में होगा. साथ ही सीएम ने जिले में एक स्टेडियम, कई स्कूल, कॉलेज एवं अस्पताल खोलने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि फिलहाल राज्य सरकार द्वारा यहां विकास कार्य के लिए 200 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं. झाड़ग्राम स्टेडियम का पुनर्विकास एवं नयाग्राम में नये स्टेडियम की स्थापना राज्य सरकार के एजेंडा में शामिल है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस नये जिले के प्रत्येक ब्लॉक में राज्य सरकार द्वारा नया स्कूल, कॉलेज एवं अस्पताल खोले जायेंगे.
झाड़ग्राम के पुराने दिनों को याद करते हुए सीएम ने कहा कि यह पहले माओवाद प्रभावित क्षेत्र था. लोग कहते थे कि यहां माओवादी रहते हैं. लेकिन तृणमूल कांग्रेस की सरकार के विकास कार्यों ने यहां से माओवाद खत्म कर दिया. मुख्यमंत्री ने दावा किया कि सिर्फ जंगलमहल (बांकुड़ा, पुरूलिया व पश्चिम मेदिनीपुर) क्षेत्र से 35 हजार युवाओं को पुलिस में नौकरी दी गयी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस क्षेत्र के युवक एवं युवतियां तीरंदाजी में बहुत अच्छे हैं. इन्हें बेहतर प्रशिक्षण देने के लिए यहां विशेष एकाडेमी का गठन किया जायेगा. साथ ही यहां के छऊ नृत्य के विकास के लिए राज्य सरकार ने विशेष योजना बनायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें