10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला वोट बैंक बढ़ाने के लिए तृणमूल ने बनायी रणनीति

पंचायत चुनाव पूरे राज्य में लगभग 4500 स्वनिर्भर समूह का होगा गठन प्रत्येक समूह में 14 महिलाओं को शामिल किया जायेगा प्रत्येक समूह को राज्य सरकार की ओर से मिलेगा 1.15 लाख का अनुदान कोलकाता : वर्ष 2019 में होनेवाले लोकसभा चुनाव के ठीक पहले राज्य में पंचायत चुनाव होगा और पंचायत चुनाव को तृणमूल […]

पंचायत चुनाव
पूरे राज्य में लगभग 4500 स्वनिर्भर समूह का होगा गठन
प्रत्येक समूह में 14 महिलाओं को शामिल किया जायेगा
प्रत्येक समूह को राज्य सरकार की ओर से मिलेगा 1.15 लाख का अनुदान
कोलकाता : वर्ष 2019 में होनेवाले लोकसभा चुनाव के ठीक पहले राज्य में पंचायत चुनाव होगा और पंचायत चुनाव को तृणमूल कांग्रेस एक प्रकार से सेमी फाइनल चुनाव के रूप में देख रही है. इसे देखते हुए सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने अभी से ही तैयारियां शुरू कर दी है. पंचायत चुनाव के पहले महिला वोट बैंक बढ़ाने के लिए तृणमूल कांग्रेस की सरकार ने विशेष योजना बनायी है. राज्य के पंचायत विभाग द्वारा प्रत्येक गांव में स्वर्निभर समूह का गठन किया जा रहा है और स्वनिर्भर समूह के माध्यम से महिलाओं को रोजगार का अवसर प्रदान किया जा रहा है.
गौरतलब है कि 21 जुलाई को तृणमूल कांग्रेस की ओर से आयोजित होनेवाले शहीद दिवस से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी वर्ष 2018 में होनेवाले पंचायत चुनाव का बिगुल फूंक सकती हैं और यह पंचायत चुनाव, वर्ष 2019 में होनेवाले लोकसभा चुनाव के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होगा क्योंकि पंचायत चुनाव के परिणाम लोकसभा चुनाव को भी प्रभावित कर सकते हैं.
बंगाल में भाजपा का जनाधार लगातार बढ़ता जा रहा है इसलिए तृणमूल कांग्रेस सत्ता का लाभ उठाते हुए ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से अपनी ओर आकर्षित करने में जुट गयी है. पंचायत चुनाव के पहले तृणमूल कांग्रेस ग्रामीण क्षेत्रों में रहनेवाली महिलाओं का विकास करना चाहती है और इनके जरिये ही तृणमूल अपना वोट बैंक भी बढ़ाने में जुटी हुई है. गौरतलब है कि राज्य सरकार द्वारा गठित स्वनिर्भर समूह के कार्यों से केंद्र सरकार भी खुश है इसलिए केंद्र सरकार ने इस क्षेत्र में राज्य को दी जानेवाली राशि को बढ़ाकर 2500 करोड़ रुपये कर दिया है और इस रुपये से ही राज्य सरकार यहां नये स्वनिर्भर समूह का गठन करने जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें