17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चैती छठ पूजा को उमड़े श्रद्धालु

कोलकाता. चैती छठ पूजा के अवसर पर व्रतियों ने रविवार को अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य दिया. सोमवार सुबह में उगते सूर्य को अर्घ्य के साथ महापर्व संपन्न होगा. पूजा के लिए महानगर और उपनगरों के विभिन्न गंगा घाटों पर दोपहर से ही छठव्रतियों की भीड़ जमा होनी शुरू हो गयी. लोकगीतों की धुन से […]

कोलकाता. चैती छठ पूजा के अवसर पर व्रतियों ने रविवार को अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य दिया. सोमवार सुबह में उगते सूर्य को अर्घ्य के साथ महापर्व संपन्न होगा. पूजा के लिए महानगर और उपनगरों के विभिन्न गंगा घाटों पर दोपहर से ही छठव्रतियों की भीड़ जमा होनी शुरू हो गयी. लोकगीतों की धुन से वातावरण भक्तिमय हो गया. उधर, हावड़ा में भी चैती छठ पूजा के पहले दिन अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के लिए शहर के सभी घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. सबसे अधिक भीड़ तेलकल घाट व रामकेष्टोपुर घाट पर देखी गयी. दोनों घाटों पर स्थानीय पार्षद शैलेश राय की ओर से तमाम प्रबंध किये गये थे. घाटों पर गोताखोरों को भी रखा गया था, ताकि कोई अप्रिय घटना नहीं घटे. श्री राय ने बताया कि तेलकल व रामकेष्टोपुर घाट मध्य हावड़ा के अंतर्गत आने वाले सबसे बड़ा घाट है. श्रद्धालुओं की भीड़ सबसे अधिक यहीं जुटती है.
घाट पर शिविर
हावड़ा. छठ व्रतियों की सेवा के लिए किंग्स रोड स्थित नमक गोला घाट पर हावड़ा कमल संघ द्वारा शिविर लगाया गया. इसका उद्घाटन वार्ड नंबर 13 की पार्षद गीता राय ने किया. शिविर में श्रद्धालुओं के लिए पूजन सामग्री, चाय आैर पेयजल की व्यवस्था थी. संघ के सचिव उमेश राय की देखरेख में पिछले 18 वर्षों से छठ पूजा में शिविर लगाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें