कोलकाता : कोलकाता स्थित गोल्डेन पार्क होटल में गुरुवार तड़के आग लगने से दो लोगों की मौत हो गयी जबकि छह घायल हो गये. दोनों मृतक टाटा स्टील के कर्मचारी हैं. मृतक चमर किशन (32), सुंदरगढ़, ओड़िशा व अनूप जायसवाल (53) , सूरत के निवासी हैं. दम घुटने से इनकी मौत हुई.
पुलिस के अनुसार आग गोल्डन पार्क होटल के ग्राउंड फ्लोर पर सुबह 2.55 बजे लगी. 10 इंजनों की मदद से आग पर लगभग चार घंटे में काबू पाया गया. होटल से 31 लोगों को सकुशल बाहर निकालने में कामयाब रहे, हालांकि कुछ लोग होटल में धुआं फैलने से आतंकित होकर छत कूद पड़े. इनमें एक का पांव टूट गया है. छह घायल को इलाज के लिए एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया.
दमदल विभाग के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार आग पर नियंत्रण पा लिया गया है. फोरेंसिक जांच के बाद ही आग लगने के कारणों का पता चल सकता है. उन्होंने कहा कि प्राथमिक जांच से लगता है कि आग होटल के निचले तल्ले स्थित रसोई घर से लगी. दमकल विभाग की ओर से होटल के मालिक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या व लापरवाही का मामला शेक्सपियर सरणी में दायर किया गया है.