7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेल्थबड्स वेब पोर्टल पर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लें : सोमनाथ

कोलकाता. अश्विन्स केयर सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड की ओर से कोलकाता आधारित ऑनलाइन चिकित्सीय सेवा संबंधित पोर्टल हेल्थबड्स डॉट इन (Healthbuds.in) की शुरुआत की गयी है. पश्चिम बंगाल में यह ऐसा पहला चिकित्सा पोर्टल है जिसके जरिये लोग चिकित्सा सेवाओं के बीच तुलना कर सकते हैं. अस्पतालों, डॉक्टरों, विभिन्न सर्जरी, डाॅयग्नास्टिक व उनके खर्च संबंधी जानकारी […]

कोलकाता. अश्विन्स केयर सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड की ओर से कोलकाता आधारित ऑनलाइन चिकित्सीय सेवा संबंधित पोर्टल हेल्थबड्स डॉट इन (Healthbuds.in) की शुरुआत की गयी है. पश्चिम बंगाल में यह ऐसा पहला चिकित्सा पोर्टल है जिसके जरिये लोग चिकित्सा सेवाओं के बीच तुलना कर सकते हैं. अस्पतालों, डॉक्टरों, विभिन्न सर्जरी, डाॅयग्नास्टिक व उनके खर्च संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. उपरोक्त जानकारी के बाद जरूरतमंद लोग अपने व अपनों के लिये बेहतर चिकित्सीय निर्णय ले सकते हैं.

ये बातें हेल्थबड्स के संस्थापक निदेशक सोमनाथ दासगुप्ता ने बुधवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहीं. श्री दासगुप्ता ने बताया कि चिकित्सा की बात हो तो बेहतर सलाह जरूरतमंद लोगों के लिए काफी अहम होती है क्योंकि इससे वे ठगे जाने से बच सकते हैं. हेल्थबड्स के जरिये लोग महत्वपूर्ण निजी अस्पतालों में होनेवाली चिकित्सा और खर्चे की तुलना कर सकते हैं.

साथ ही चिकित्सा की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि इसके लिए प्रारंभिक तौर वे करीब 35 अस्पतालों के साथ जुड़े भी हैं. आगामी तीन वर्षों में हेल्थबड्स को राष्ट्रव्यापी चिकित्सीय सेवाओं से संबंधित पोर्टल बनाने की योजना भी है. संवाददाता सम्मेलन के दौरान हेल्थबड्स के संस्थापक निदेशक अनुपम शुक्ला, सेव ए लाइफ फाउंडेशन ऑफ इंडिया के पूर्व संस्थापक निदेशक डॉ आरएन भट्टाचार्य समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें