राज्य में वाममोरचा के चेयरमैन विमान बसु का कहना है कि प्रस्तावित रैली के लिए महानगर समेत निकटवर्ती इलाकों में प्रचार अभियान चलाया गया था, जिसे लोगों का पूरा समर्थन मिला.
संभावना व्यक्त की गयी है कि प्रस्तावित रैली में महानगर, हावड़ा, उत्तर व दक्षिण 24 परगना से काफी संख्या में वामपंथी कार्यकर्ता शामिल होंगे. वामपंथी नेताओं का कहना है कि जब तक ये मांगें पूरी नहीं हो जातीं, वामदलों का आंदोलन जारी रहेगा.