सूत्रों ने बताया कि श्री राय ने मालदा जिले के दो पूर्व मंत्रियों कृष्णेंदु चौधरी और सावित्री मित्र तथा उनके समर्थकों के साथ अलग-अलग बैठक भी की. इसके अलावा उन्होंने पार्टी के जिला अध्यक्ष मोअज्जम हुसैन और कुछ अन्य नेताओं संग भी बैठक की. बैठक के बाद उन्होंने कहा कि आगामी अप्रैल महीने में पार्टी का सांगठनिक चुनाव है. आम सहमति के आधार पर संगठन में चुनाव संपन्न कराने की कोशिश चल रही है. इस प्रक्रिया में पहले जिला परिषद सदस्यों, इंगलिशबाजार और ओल्ड मालदा नगरपालिकाओं के पार्षदों के साथ बैठक हुई है. इसके बाद पंचायत समिति के सदस्यों और जिला कोर कमिटी के नेताओं के साथ बैठक की है.
मुकुल राय ने कहा, तृणमूल अब राष्ट्रीय दल है. चार महीने पहले चुनाव आयोग से इस बारे में मंजूरी मिली है. हमें अप्रैल महीने के अंदर सांगठनिक चुनाव की प्रक्रिया निपटा लेनी है. इसी की तैयारी चल रही है. मालदा आकर इलेक्टोरल कॉलेजियम तैयार करा दिया है.
नारदा प्रसंग के बारे में सवाल किये जाने पर मुकुल राय ने कहा, इस संबंध में पार्टी की सर्वोच्च नेता अपना बयान दे चुकी हैं. नये सिरे से मैं कुछ बोलूंगा नहीं. आगामी पंचायत चुनाव में मालदा के साथ पूरे राज्य में तृणमूल अच्छा प्रदर्शन करेगी. लोकसभा चुनाव में भी हमलोग 40-42 सीट पायेंगे. ममता बनर्जी अब राष्ट्रीय नेता हैं.