Advertisement
मालदा में 92 हजार के जाली नोटों के साथ एक गिरफ्तार
थम नहीं रही नकली नोटों की तस्करी मालदा : नकली नोटों की बरामदगी थम नहीं रही है. मालदा के इंगलिशबाजार थाने की पुलिस ने रथबाड़ी इलाके से 92 हजार रुपये के जाली नोट बरामद कर एक शख्स को गिरफ्तार किया है. सभी नकली नोट दो-दो हजार के हैं. आरोपी कालियाचक का रहने वाला है. गौरतलब […]
थम नहीं रही नकली नोटों की तस्करी
मालदा : नकली नोटों की बरामदगी थम नहीं रही है. मालदा के इंगलिशबाजार थाने की पुलिस ने रथबाड़ी इलाके से 92 हजार रुपये के जाली नोट बरामद कर एक शख्स को गिरफ्तार किया है. सभी नकली नोट दो-दो हजार के हैं. आरोपी कालियाचक का रहने वाला है.
गौरतलब है कि पिछले गुरुवार को कोलकाता के फैंसी मार्केट इलाके से 56.74 लाख के नकली नोट बरामद कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया था. शनिवार को भी मुर्शिदाबाद के बहरमपुर में दो लाख के नकली नोटों के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया गया.
लगातार जाली नोटों की बरामदगी से पुलिस और प्रशासन के माथे पर बल पड़ गये हैं. लोगों का आरोप है कि एक तरफ एटीएम से अब भी जरूरत के हिसाब से नकदी नहीं मिल रही है, वहीं दूसरी तरफ जिले में धड़ाधड़ जाली नोट आ रहे हैं. पुलिस सूत्रों ने बताया कि शनिवार रात गिरफ्तार व्यक्ति का नाम मकबूल मियां (36) है. उसका घर कालियाचक थाने के पगलाटोला गांव में है. वह एक पैकेट में 92 हजार रुपये के जाली नोट लेकर मालदा शहर के रथबाड़ी इलाके में आया हुआ था. यहां से गाड़ी पकड़ कर उसे कहीं और जाना था. लेकिन सूचना मिलते ही इंगलिशबाजार थाने की पुलिस ने उसे दबोच लिया. रविवार को मकबूल को मालदा अदालत में पेश किया गया. पूछताछ के लिए अदालत ने उसे नौ दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है.
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति पहले भी कई बार जाली नोट की तस्करी कर चुका है. लेकिन वह पहले कभी पकड़ा नहीं गया. शुरू में वह जाली नोट के कैरियर का काम करता था, लेकिन अभी वह कालियाचक में एक बड़ा नेटवर्क चला रहा था. विभिन्न सूत्रों से मकबूल मियां का नाम पुलिस के पास पहुंचा. इसके बाद उस पर नजर रखी जा रही थी. शनिवार रात उसके रथबाड़ी में होने की खबर मिलने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
रायगंज : तस्करी कर बांग्लादेश ले जायी जा रही 42 गायों को जब्त किया गया है. साथ ही दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. रविवार को दालखोला से पैदल ही एक व्यक्ति 22 गायों को ले जा रहा था. चाकुलिया थाने की पुलिस ने गायों को अपने कब्जे में ले लिया और तस्कर को गिरफ्तार कर लिया.
उससे पूछताछ से मिली जानकारी के आधार पर 20 और गायें बरामद की गयीं तथा एक अन्य तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार दोनों व्यक्ति दालखोला इलाके के ही रहने वाले हैं. इनका नाम हैदर अली और जाहिर आलम है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि इनका इरादा चाकुलिया से होकर गायों को बांग्लादेश सीमा तक पहुंचाना था, जहां से इन्हें बांग्लादेश में तस्करी कर दिया जाता.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement