13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ससुरालवालों के अत्याचार से परेशान गृहवधू ने पिया जहर

पत्नी को फोन कर पति ने दी थीं धमकियां गंभीर स्थिति में स्थानीय नर्सिंग होम में महिला का चल रहा इलाज कोलकाता : शादी के बाद से ससुरालवालों के अत्याचार से परेशान होकर एक गृहवधू ने जहर पीकर जान देने की कोशिश की. घटना बेनियापुकुर इलाके में शनिवार रात की है. पीड़िता के मायकेवालों ने […]

पत्नी को फोन कर पति ने दी थीं धमकियां
गंभीर स्थिति में स्थानीय नर्सिंग होम में महिला का चल रहा इलाज
कोलकाता : शादी के बाद से ससुरालवालों के अत्याचार से परेशान होकर एक गृहवधू ने जहर पीकर जान देने की कोशिश की. घटना बेनियापुकुर इलाके में शनिवार रात की है. पीड़िता के मायकेवालों ने बेटी को आत्महत्या के लिए बाध्य करने का आरोप लड़की के पति सइयद अली फरदीन, उसके ससुर सइयद अली जमाल और सास मीता जमाल पर लगाया. उन्होंने उनके खिलाफ बेनियापुकुर थाने में शिकायत दर्ज करायी है. शिकायत में उन्होंने कहा कि उसकी बेटी का विवाह गत वर्ष 14 ‍फरवरी को सइयद अली फरदीन के साथ हुआ था. शादी के कुछ महीने बाद से ही उसकी बेटी को दहेज की मांग के लिए परेशान किया जाने लगा.
घर में तरह-तरह से उसके ऊपर अत्याचार किया जाने लगा. कई बार उसकी हत्या की कोशिश भी की गयी. हर बार घरेलू विवाद समझ कर उन्हों‍ने बेटी को आपस में झगड़ा सुलझा लेने की सलाह दी, लेकिन बेटी पर अत्याचार और मारपीट का सिलसिला जारी रहा. परिवारवालों ने शिकायत में पुलिस को बताया कि एक दिन उसके दामाद ने फोन पर बेटी को काफी धमकाया था, जिसके बाद से उसकी बेटी दहशत में रह रही थी. उनका अनुमान है कि इसी दहशत से छुटकारा पाने के लिए उसकी बेटी ने यह कदम उठाया होगा. बेनियापुकुर थाने की पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पीड़िता का बयान लेने की कोशिश हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें