तत्काल दमकल के पांच इंजन मौके पर पहुुंचे. लेकिन आग की भयावहता को देखते हुए एक के बाद 23 इंजनों को आग बुझाने में लगाया गया. देखते ही देखते आग ने दो और मकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया. खबर देने तक आग बुझाने का काम जारी था. सूचना पाकर पास की गली में ही स्थित बड़ाबाजार थाने की पुलिस पहुंची और लोगों को वहां से हटाकर सुरक्षित स्थान पर ले जाने लगी.
Advertisement
बड़ाबाजार में भीषण आग
कोलकाता: बड़ाबाजार के अमरतल्ला लेन में सोमवार रात एक इमारत में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी. तीन मंजिली इमारत के तीसरे तल्ले पर एक कमरे में आग लगी. इस इमारत में चमड़ा व रेक्सिन के बैग की गोदाम, कई कंपनियों के दफ्तर व रिहायशी कमरे हैं. रात 7.30 बजे के करीब तीसरे तल्ले […]
कोलकाता: बड़ाबाजार के अमरतल्ला लेन में सोमवार रात एक इमारत में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी. तीन मंजिली इमारत के तीसरे तल्ले पर एक कमरे में आग लगी. इस इमारत में चमड़ा व रेक्सिन के बैग की गोदाम, कई कंपनियों के दफ्तर व रिहायशी कमरे हैं. रात 7.30 बजे के करीब तीसरे तल्ले से धुआं निकलते देख लोगों ने दमकल विभाग को सूचित किया.
इधर, कुछ ही देर में आपदा राहत कर्मी मौके पर पहुंचे. लोगों का कहना था कि आग इतनी जल्दी फैली कि वहां से बाहर निकलने का मौका भी नहीं मिला और आठ से 10 लोग आसपास की इमारतों में फंस गये. जान बचाने के लिए लोगों से मदद मांगते रहे. काफी मशक्कत के बाद फंसे लोगों में से अधिकतर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. दमकलकर्मियों का कहना था कि जहां आग लगी है, उसके अासपास की गली इतनी संकरी है कि उसमें दमकल कर्मियों को पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. वहीं आग की भयावहता इतनी भीषण थी कि आग बुझाने की कोशिश शुरू करने के पहले ही इसने दो इमारतों को अपनी चपेट में ले लिया.
दमकल मंत्री भी पहुंचे मौके पर
सूचना पाकर दमकल मंत्री शोभन चटर्जी मौके पर पहुंचे और स्थित का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि आग बुझाने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है. जल्द आग पर काबू पा लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि इमारत में जितने भी लोग फंसे थे, सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. जनहानि की खबर नहीं है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में आग पर नियंत्रण के िलए पर्याप्त साधन नहीं हैं.
घंटों दहशत व आतंक के बीच गुजरे पल
इलाके के निवासी संदीप सोनकर बताते हैं कि आग आसपास की कुछ और इमारतों में फैल ना जाये इसे लेकर उनके अलावा काफी देर तक आसपास में रहने वाले लोगों के मन में आतंक व्याप्त रहा. वहीं संदीप झा ने बताया कि आग में कई लोगों का कीमती सामान जलकर नष्ट हो गया. इसके कारण लोगों को रोते-बिलखते देखा गया. उन्हें समझा बुझाकर सामान्य स्थिति में लाने की कोशिश की जा रही है.
रवींद्र सरणी में ट्रैफिक को करना पड़ा बंद
भयावह अग्निकांड की घटना के कारण इस दौरान हावड़ा से एमजी रोड क्रॉसिंग तक काफी देर तक रवींद्र सरणी में ट्रैफिक व्यवस्था को बंद कर दिया गया. तकरीबन डेढ़ घंटे तक वाहनों की आवाजाही बंद रही. इस दौरान गाड़ियों को स्टैंड रोड से भेजा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement