कोलकाता़ खड़दह थाना की पुलिस ने जयंत भट्टाचार्य की हत्या के आरोप में पुलिस ने दो दंपतियों को गिरफ्तार किया है. उनके नाम मिता और समर आचार्या एवं विश्वजीत नंदी व सारबनी नंदी है़ं मिता घोला थाना क्षेत्र अंतर्गत नाटागढ़ के कदमतल्ला और विश्वजीत नंदी खड़दह थाना क्षेत्र के पंचतल्ला बाजार के रहनेवाले है़ं.
17 फरवरी को खड़ह के कुलीन पाड़ा निवासी जयंत विश्वास अपने घर से अचानक लापता हो गये थे़ वह पेशे से ज्योतिष थे़ लापता होने के दो दिनों बाद 19 फरवरी को उनका शव खड़दह के कल्याण नगन स्थित एक तालाब में मिला. जयंत की विधवा जुई भट्टाचार्य ने खड़दह थाने में शिकायत दर्ज करायी थी़ पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच-पड़ताल शुरू कर दी. पुलिस ने जयंत का कॉल ट्रेस किया़ काॅल ट्रेस से मिली जानकारी पर उसकी सहयोगी कर्मचारी मिता आचार्या को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की. मिता आचार्या ने पूछताछ पुलिस के समक्ष हत्या की बात स्वीकार की़.
पुलिस ने बताया कि पहले मिता ने 17 फरवरी की शाम जयंत को फोन कर सोदपुर मिलने के लिए बुलाया था. वहां उक्त चारों आरोपियों ने पहले उसे किडनैप कर एक कार में बिठाया. उसके बाद उसकी गला दबा कर हत्या कर दी. शव की पहचान छिपाने के लिए उसे कल्याणनगर में एक तालाब में फेंक कर फरार हो गये़ पुलिस इस हत्या को पुरानी रंजिश का नतीजा मान रही है़