21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कस्टम्स के डिप्टी कमिश्नर गिरफ्तार

कोलकाता. सीबीआइ की टीम ने रिश्वत लेने के आरोप में कस्टम्स के डिप्टी कमिश्नर सुनील एन राणाडे को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. अदालत में पेश करने पर उन्हें पांच दिनों की सीबीआइ हिरासत में भेजा गया है. अदालत सूत्रों के मुताबिक 2016 में राज्य पुलिस की एंटी क्रप्शन शाखा में व्यापारी मनोज अग्रवाल ने […]

कोलकाता. सीबीआइ की टीम ने रिश्वत लेने के आरोप में कस्टम्स के डिप्टी कमिश्नर सुनील एन राणाडे को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. अदालत में पेश करने पर उन्हें पांच दिनों की सीबीआइ हिरासत में भेजा गया है.

अदालत सूत्रों के मुताबिक 2016 में राज्य पुलिस की एंटी क्रप्शन शाखा में व्यापारी मनोज अग्रवाल ने शिकायत की थी कि इम्पोर्ट ड्यूटी कम करने के बदले कस्टम्स के कुछ अधिकारी उनसे रिश्वत की मांग कर रहे हैं.

इस मामले में संदीप नंदी नामक कस्टम्स के अधिकारी को पहले गिरफ्तार किया गया था. उससे पूछताछ के बाद राणाडे के नाम पर वारंट जारी किया गया था. इस पर कस्टम्स के डिप्टी कमिश्नर सुनील एन राणाडे ने सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी, लेकिन वह खारिज हो गयी. इसके बाद गुरुवार को उन्होंने बैंकशाल कोर्ट के सीबीआइ स्पेशल (3) कोर्ट में उन्होंने सरेंडर कर जमानत की मांग की. लेकिन सुनवाई के दौरान अदालत ने उन्हें पांच दिनों के लिए सीबीआइ के हिफाजत में भेजने का निर्देश दे दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें