10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्रीय नेताओं से मिलने को लेनी होगी विशेष अनुमति

कोलकाता. शिशु तस्करी मामले में भाजपा नेता जूही चौधरी का नाम सामने आने के बाद अब प्रदेश भाजपा सतर्क हो गयी है. अब जिला व राज्य कमेटी के कोई भी नेता दिल्ली में केंद्रीय नेताओं के साथ मुलाकात नहीं कर पायेंगे. यहां तक कि किसी भी केंद्रीय मंत्री से भी सहज ही मुलाकात अब संभव […]

कोलकाता. शिशु तस्करी मामले में भाजपा नेता जूही चौधरी का नाम सामने आने के बाद अब प्रदेश भाजपा सतर्क हो गयी है. अब जिला व राज्य कमेटी के कोई भी नेता दिल्ली में केंद्रीय नेताओं के साथ मुलाकात नहीं कर पायेंगे. यहां तक कि किसी भी केंद्रीय मंत्री से भी सहज ही मुलाकात अब संभव नहीं होगी. इस संबंध में प्रदेश भाजपा द्वारा विशेष सर्कुलर जारी किया जायेगा. भाजपा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अब से केंद्रीय मंत्री या पार्टी के केंद्रीय नेता से मुलाकात करने के लिए प्रदेश के किसी भी नेता को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष से अनुमति लेनी होगी. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष की अनुमति के बाद ही कोई नेता उनसे मिल पायेगा.

भाजपा के ही कुछ नेताओं ने आरोप लगाया है कि कई जिला व राज्य स्तर के नेता केंद्रीय नेताओं का नाम लेकर विशेष सुविधा ले रहे हैं. इस संबंध में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष के पास भी कई शिकायतें आयी हैं.

इस संबंध में भाजपा के वरिष्ठ नेता ने बताया कि जूही चौधरी कई बार दिल्ली जाकर केंद्रीय मंत्री, केंद्रीय सचिव व केंद्रीय नेताओं से मुलाकात कर आयी हैं और इसके लिए उन्होंने पार्टी से कोई अनुमति नहीं ली थी. इस संबंध में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि इसे लेकर एक बैठक बुलायी गयी है, बहुत जल्द वह इस संबंध में सर्कुलर जारी करेंगे. अब दिल्ली जाकर केंद्रीय नेता व मंत्री से मिलने के लिए जिला व राज्य स्तर के नेताओं को पहले अनुमति लेनी होगी. इस पर निगरानी रखने के लिए पार्टी द्वारा कोर कमेटी गठित की जायेगी. उक्त कोर कमेटी के फैसले के बाद ही वह केंद्रीय नेताओं से मिल पायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें