Advertisement
विपक्षी दलों का काम सिर्फ ईर्ष्या करना
बोले शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम हावड़ा नगर निगम में मेयर कार्यालय का किया उदघाटन हावड़ा. मेयर डॉक्टर रथीन चक्रवर्ती के आलीशान व भव्य कार्यालय का उदघाटन करने पहुंचे शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने कहा कि वाम जमाने की तुलना में पिछले दो वर्षों के अंदर शहर में कई विकासमूलक कार्य हुए हैं. मुझे […]
बोले शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम
हावड़ा नगर निगम में मेयर कार्यालय का किया उदघाटन
हावड़ा. मेयर डॉक्टर रथीन चक्रवर्ती के आलीशान व भव्य कार्यालय का उदघाटन करने पहुंचे शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने कहा कि वाम जमाने की तुलना में पिछले दो वर्षों के अंदर शहर में कई विकासमूलक कार्य हुए हैं.
मुझे याद है कि मंत्री बनने के बाद हावड़ा शहर के विकास के लिए कई योजनाएं बनायी थीं, लेकिन उस समय की तत्कालीन मेयर का कोई सहयोग ही मुझे नहीं मिला. मैं कई बार खुद हावड़ा पहुंचा था, लेकिन मेयर का कोई अता-पता नहीं था. अब स्थिति बिल्कुल अलग है. हावड़ा नगर निगम में तृणमूल कांग्रेस का बोर्ड गठित होने के बाद मैंने तीन सेक्टर में काम बांटा था. शॉर्ट टर्म, मिड टर्म व लॉन्ग टर्म. शॉट टर्म व मिड टर्म का अधिकतर कार्य पूरा हो चुका है. लॉन्ग टर्म का काम अभी बाकी है. उसे भी जल्द पूरा करना होगा. शॉर्ट टर्म में कई समस्याएं थीं.
शहर को जलजमाव से मुक्त कराना व सड़कों की मरम्मत करानी थी. मिड टर्म में पेयजल की किल्लत को दूर करना व पंपिंग स्टेशनों को पूरी तरह से ठीक करने की बात थी, जिसे अब पूरा कर लिया गया है. लॉन्ग टर्म में पंपिंग स्टेशन बनाने की योजना है. साथ ही बाली अंचल में पेयजल आपूर्ति को आैर अधिक सुचारू करने की जरूरत है. साथ ही ठोस अवशेष से बिजली बनाना होगा. लॉन्ग टर्म में इन सारे कामों को पूरा करने की जरूरत है.
नगर निगम द्वारा टैक्स बढ़ोत्तरी किये जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है. विपक्षी दलों ने शोर-शराबा मचाया हुआ है. विकासमूलक कार्य उन सबों को पसंद नहीं है. शायद यही कारण विधानसभा में रहा होगा, इसलिए अब्दुल मन्नान व सूर्यकांत मिश्र वहां से निकल गये. इस उदघाटन समारोह में मंत्री अरूप राय, मेयर डॉ रथीन चक्रवर्ती, एमएमआइसी विभाष हाजरा, पार्षद राजीव थमन, देव किशोर पाठक, शैलेश राय, चैताली विश्वास, विनय सिंह, इस्मत आरा सहित सभी पार्षद व एमएमआइसी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement