कोलकाता. नशाखुरानी गिरोह के एक सदस्य को आरपीएफ के एनटी ड्रगिंग सेल ने गुरुवार को सियालदह स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी का नाम संजय गुप्ता (54) है. वह दक्षिण 24 परगना के निमता थाना अंतर्गत दुर्गानगर गांव के गौतम जद्दू लेन का रहने वाला है. आरोपी के पास से 10 पीस नशे की गोली एटीवेन, 10 एमजी टैबलेट, कोल्ड ड्रिंक की एक बोतल समेत अन्य सामान बरामद हुआ है.
आरोपी 9 सी प्लेटफॉर्म पर शिकार की तलाश में था. इस दौरान स्टेशन के सीसीटीवी कंट्रोल में ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ कर्मियों ने इसकी जानकारी संबंधित थाना और एडीएस टीम को दी. इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. एडीएस सियालदह इंस्पेक्टर सुमन कुमार चौधरी ने बताया कि आरोपी ने 14 फरवरी को सियालदह स्टेशन से खुलने वाली लाल गोला एक्सप्रेस के यात्री तास्दार शेख को अपना शिकार बनाया था. मुर्शिदाबाद निवासी तास्दार ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ जीआरपी में मामला दर्ज कराया था.
तभी से सियालदह एंटी ड्रगिंग सेल को आरोपी की तलाश थी. एडीएस ने तास्दार शेख के कहे अनुसार आरोपी का स्केच तैयार करवाया, जिसे स्टेशन के सभी थानों को दिया गया था.