10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दोस्त के फ्लैट से मिला इंजीनियरिंग छात्र का शव

कोलकाता : केष्टोपुर स्थित एक फ्लैट से इंजीनियरिंग छात्र का शव बरामद हुआ है. उसका शव फ्लैट में फंदे से लटकता मिला. उक्त फ्लैट को मृत छात्र के दोस्तों ने किराये पर लिया था. मृतक की पहचान ईमान दत्त के रूप में हुई है. वह मेघनाथ साहा इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में प्रथम वर्ष का छात्र […]

कोलकाता : केष्टोपुर स्थित एक फ्लैट से इंजीनियरिंग छात्र का शव बरामद हुआ है. उसका शव फ्लैट में फंदे से लटकता मिला. उक्त फ्लैट को मृत छात्र के दोस्तों ने किराये पर लिया था. मृतक की पहचान ईमान दत्त के रूप में हुई है. वह मेघनाथ साहा इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में प्रथम वर्ष का छात्र था.

पुरुलिया निवासी ईमान कोलकाता के रूबी इलाके में स्थित एक मकान में पेइंग गेस्ट के तौर पर रहता था. पुलिस ने बताया कि पुरुलिया के चार छात्र और एक छात्रा ने कोलकाता स्थित उक्त इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला लिया था. छात्रा के साथ ईमान का कई साल से प्रेम संबंध था. केष्टोपुर में उसके तीन दोस्तों ने मिल कर किराये पर फ्लैट लिया था. तीनों छात्र बुधवार को पुरुलिया गये थे और फ्लैट की चाबी ईमान के पास थी. पुलिस ने बताया कि गुरुवार को ईमान ने अपनी प्रेमिका को फ्लैट में बुलाया. लेकिन ईमान के साथ चल रहे मतभेद के कारण उसने आने से इनकार कर दिया.

गुरुवार को उसके तीनों दोस्त फ्लैट पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद पाया. उन्होंने दरवाजा खटखटाया, ईमान को आवाज लगायी लेकिन कोई हरकत नहीं हुई. काफी देर बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो उन्होंने बागुईहाटी थाना को मामले की जानकारी दी. खबर पाकर मौके पर पहुंची बागुईहाटी पुलिस दरवाजा तोड़कर फ्लैट में दाखिल हुई तो देखा कि ईमान का शव फंदे से लटक रहा है. पुलिस ने शव को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. प्राथमिक जांच के बाद पुलिस का कहना है कि प्रेमिका के साथ अनबन के चलते उसने आत्महत्या की होगी. हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने उक्त फ्लैट को सील कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें