Advertisement
बंद मकान से महिला का शव बरामद
कोलकाता : ठाकुरपुकुर थाना अंतर्गत शशिभूषण बनर्जी रोड स्थित एक मकान से बुधवार की रात संदिग्ध अवस्था में एक महिला का शव बरामद किया गया. मकान का दरवाजा कई दिन से अंदर से बंद था. स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जब घर का दरवाजा तोड़कर अंदर […]
कोलकाता : ठाकुरपुकुर थाना अंतर्गत शशिभूषण बनर्जी रोड स्थित एक मकान से बुधवार की रात संदिग्ध अवस्था में एक महिला का शव बरामद किया गया. मकान का दरवाजा कई दिन से अंदर से बंद था. स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जब घर का दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई तो महिला अचेतावस्था में फर्श पर पड़ी थी. वहां खून के धब्बे भी मिले. विद्यासागर एसजी अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतका की शिनाख्त ताप्ति दत्ता (50) के रूप में हुई है.
घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने बताया कि ताप्ति अविवाहिता थी. वर्ष 2016 में उसकी मां की मौत हो गयी थी. घर में वह अकेली रहती थी. गत चार वर्ष से न्यूरोलॉजिकल समस्या से जूझ रही थी. मां की मौत के बाद मानसिक रूप से काफी परेशान थी. पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु की वजह पता चलेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement