14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोजवैली कांड. गौतम कुंडू की पत्नी शुभ्रा कुंडू से पुलिस ने की पूछताछ, मनी लांड्रिंग में भूमिका की हो रही जांच

कोलकाता : करोड़ों रुपये के मनी लांड्रिंग मामले की जांच के तहत कोलकाता पुलिस की एक टीम ने रोजवैली के मालिक गौतम कुंडू की पत्नी शुभ्रा कुंडू से प्राथमिक रूप से पूछताछ की है. बुधवार को महानगर स्थित शुभ्रा कुंडू के आवास पर उनसे पूछताछ की गयी. इस बात की पुष्टि कोलकाता पुलिस के अतिरिक्त […]

कोलकाता : करोड़ों रुपये के मनी लांड्रिंग मामले की जांच के तहत कोलकाता पुलिस की एक टीम ने रोजवैली के मालिक गौतम कुंडू की पत्नी शुभ्रा कुंडू से प्राथमिक रूप से पूछताछ की है. बुधवार को महानगर स्थित शुभ्रा कुंडू के आवास पर उनसे पूछताछ की गयी. इस बात की पुष्टि कोलकाता पुलिस के अतिरिक्त आयुक्त (5) विशाल गर्ग ने की है.

पुलिस अधिकारी का कहना है कि जरूरत पड़ने पर पूछताछ के लिए शुभ्रा कुंडू और प्रवर्तन निदेशालय (इडी) के अधिकारी मनोज कुमार को लालबाजार स्थित कोलकाता पुलिस के मुख्यालय में भी बुलाया जा सकता है. सूत्रों के अनुसार पुलिस करीब 15 करोड़ रुपये मनी लांड्रिंग के कथित मामले में शुभ्रा कुंडू की भूमिका को जानने की कोशिश कर रही है. साथ ही शुभ्रा और इडी अधिकारी मनोज कुमार के संपर्क और उपरोक्त मामले मेें इडी अधिकारी की भी भूमिका की भी जांच जारी है. बताया जा रहा है कि मामले को लेकर पुलिस ने कई जगहों पर तलाशी अभियान चलाया है. शुभ्रा के साथ मनोज कुमार के बैंक एकाउंट में होनेवाले ट्रांजैक्शन, फोन काॅल लिस्ट समेत कई जरूरी तथ्यों की और जानकारी एकत्रित किये जाने की बात भी सामने आ रही है. पुलिस के मुताबिक रोजवैली चिटफंड कांड के प्रमुख आरोपी गौतम कुंडू की एक महिला मित्र के साथ भी इडी अधिकारी मनोज कुमार का काफी बेहतर संपर्क था.

पुलिस ने जांच के कारण उस महिला मित्र की पहचान नहीं बतायी है. हालांकि इस मामले में जल्द ही उस महिला मित्र से भी पूछताछ हो सकती है. पुलिस सूत्रों के अनुसार करीब 15 करोड़ रुपये के मनी लांड्रिंग की घटना और शुभ्रा कुंडू के साथ मनोज कुमार का संपर्क संभवत: महज इत्तफाक नहीं हो सकता है. बरामद वीडियो फुटेज में दोनों एयरपोर्ट परिसर में केवल साथ ही नहीं देखे गये, बल्कि नयी दिल्ली के सुंदरनगर इलाका स्थित होटल में साथ ठहरे भी थे. हवाई सफर, होटल का पूरा खर्च ऐसे शख्स के कार्ड से किया गया, जो इडी के ही एक मामले का आरोपी भी है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रखी जा रही है.
जांच के बढ़ने के साथ पुलिस के पास नये तथ्य भी मिलते जा रहे हैं. संभावना जतायी जा रही है कि मनी लांड्रिंग के कथित मामले में कई बड़े लोगों के नाम सामने आ सकते हैं. इधर, इडी अधिकारी मनोज कुमार ने कहा है कि वह निर्दोष हैं और उन्हें साजिश के तहत फंसाने की कोशिश की जा रही है. दिसंबर महीने में मैंगो लेन से तीन लोगों को करीब 1.42 करोड़ रुपये के पुराने नोट सहित गिरफ्तार किया गया था. प्रारंभिक जांच में मनी लांड्रिंग के बड़े मामले की बात सामने आयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें