7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भांगड़ मामला : भू माफिया जबरन जमीन हथिया रहे : अधीर

राज्यपाल से अलग-अलग मिलने पहुंचे कांग्रेस और वाममोरचा के प्रतिनिधि केंद्रीय एजेंसी से घटना की जांच कराने की मांग कोलकाता : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी और विधानसभा में विपक्ष के नेता अब्दुल मन्नान के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधियों ने राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी को एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में आरोप लगाया गया […]

राज्यपाल से अलग-अलग मिलने पहुंचे कांग्रेस और वाममोरचा के प्रतिनिधि
केंद्रीय एजेंसी से घटना की जांच कराने की मांग
कोलकाता : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी और विधानसभा में विपक्ष के नेता अब्दुल मन्नान के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधियों ने राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी को एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि भांगड़ में पुलिस की गोली से दो लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गये. कइयों का पता नहीं चल रहा और कुछ को झूठे आरोपों में गिरफ्तार कर लिया गया है. भांगड़ की जमीनी हकीकत है कि वहां भू माफिया जबरन कृषि जमीन को किसानों से नाममात्र के मुआवजे पर हथिया रहे हैं. माफिया के खिलाफ नाराजगी से ही जनवरी के दूसरे सप्ताह में यहां व्यापाक आंदोलन शुरू हुआ. भू माफिया ने आंदोलन को राज्य प्रशासन के साथ मिल कर शांत करने की कोशिश की, लेकिन इसमें दो लोगों की जान चली गयी. ऐसा ही वाकया धूलागढ़ में हुआ, जहां राज्य प्रशासन भू माफिया के खिलाफ नाराजगी को दबाने का भरसक प्रयास कर रहा है.
ज्ञापन में कहा गया है कि राज्य पशु तस्करी, ड्रग्स की तस्करी, अवैध हथियार के कारोबार, नकली नोटों के कारोबार का गढ़ हो गया है. विपक्षी राजनेता जो सत्ताधारी के आगे शीश नहीं झुकाते उन्हें झूठे गैरजमानती मामलों में फंसाया जा रहा है. लिहाजा राज्यपाल से अनुरोध किया गया कि किसी केंद्रीय जांच एजेंसी से इसकी जांच करायी जाये. साथ ही अन्य पार्टी के सदस्यों के खिलाफ लगाये गये झूठे नारकोटिक मामलों की भी जांच हो. भांगड़ की स्थिति पर हो रहे जुल्म को बंद करने के लिए उपयुक्त कदम उठाया जाये तथा मामले की जांच सीबीआइ या फिर किसी उपयुक्त केंद्रीय जांच एजेंसी से करायी जाये.
कोलकाता. भांगड़ में जमीन आंदोलन थमने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार को भी स्थानीय लोगों ने भांगड़ में प्रदर्शन किया. उधर, भांगड़ कांड से अवगत कराने के लिए विधानसभा में वाम परिषदीय दल के नेता डॉ सुजन चक्रवर्ती ने नेतृत्व में वाम प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिला.
भांगड़ में फैलते तनाव के बीच राज्य सरकार की भूमिका को लेकर शिकायत की. यह जानकारी डॉ सुजन चक्रवर्ती ने राजभवन के बाहर मीडिया कर्मियों को दी. उन्होंने कहा कि भांगड़ में सबसे अधिक उपजाऊ जमीन हैं. पावर ग्रीड के नाम पर चार फसली जमीन को छीन लिया गया. स्थानीय लोग अपनी मांगों पर चर्चा के लिए राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन के साथ बातचीत करना चाहते हैं. लेकिन चर्चा के बजाय सरकार आंदलोन दबाने के लिए पुलिस का सहारा ले रही है. सरकार भू-माफियों की मदद कर रही है.
पुलिस की गोली से दो लोगों की मौत हुई है. गुंडा वाहिनी की मदद से स्थानीय लोगों को भयभीत करने की कोशिश की जा रही है. कृषि जीवी व परिवेश रक्षा कमेटी सरकार से बात करने को तैयार है. सरकार को चर्चा करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि वाममोर्चा आंदोलनकारियों के साथ है. पुलिस फायरिंग में दो लोगों की हुई मौत की सीबीआइ जांच होनी चाहिए. डॉ चक्रवर्ती ने कहा कि राज्यपाल ने हमारे मांगो‍ं पर विचार करने का आश्वासन दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें