नीली को उसके पिता जो भी रुपये बचा कर रखने के लिए देते थे, उसे वह काफी विश्वास के साथ अपने मित्र विश्वजीत को सुरक्षित रखने के लिए दे देती थी. आरोप है कि बुधवार शाम नीली ने विश्वजीत से अपने रुपये लौटने के लिए कहा. रुपये देने से इनकार करने पर विश्वजीत और नीली के बीच बहस शुरू हो गयी. उग्र होकर विश्वजीत ने नीली के सिर पर किसी भारी चीज से प्रहार कर दिया. इससे वह बेहोश होकर खून से लथपथ अवस्था में फर्श पर गिर पड़ी. विश्वजीत की मां संध्या सरदार ने उसे बेहोशी की हालत में देख शोर मचाया. स्थानीय लोग वहां पहुंच गये.
उसे गंभीर अवस्था में बशीरहाट अस्पताल से आरजी कर अस्पताल ले जाया गया. स्थिति गंभीर होने के कारण वहां से उसे कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में भरती कराया गया. इलाज के दौरान शुक्रवार सुबह नीली की अस्पताल में मौत हो गयी. विश्वजीत के विरुद्ध बशीरहाट थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इस संबंध में उत्तर 24 परगना जिले के पुलिस अधीक्षक भास्कर मुखर्जी ने बताया कि शिकायत के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. घटना के बाद आरोपी विश्वजीत सरदार फरार है. बशीरहाट थाना की पुलिस घटना की जांच कर रही है. इस घटना से इलाके में रोष है.