21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रपति करेंगे उदघाटन: मनमोहन सिंह व ब्रिटेन के विदेश सचिव हिस्सा लेने महानगर पहुंचे, बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट आज से

कोलकाता : शुक्रवार से तीसरा बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट 2017 शुरू होने जा रहा है. मिलन मेला ग्राउंड में इस दो दिवसीय वाणिज्य सम्मेलन का उदघाटन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी करेंगे. इसमें शामिल होने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह व ब्रिटेन के विदेश सचिव बोरिस जानसन महानगर पहुंच गये हैं. कई देशों के प्रतिनिधि भी […]

कोलकाता : शुक्रवार से तीसरा बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट 2017 शुरू होने जा रहा है. मिलन मेला ग्राउंड में इस दो दिवसीय वाणिज्य सम्मेलन का उदघाटन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी करेंगे. इसमें शामिल होने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह व ब्रिटेन के विदेश सचिव बोरिस जानसन महानगर पहुंच गये हैं. कई देशों के प्रतिनिधि भी इस दौरान महानगर में इकट्ठा हो चुके हैं.

पूरा शहर बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट के बैनर व होर्डिंग से भर गया है. शहर के सभी महत्वपूर्ण चौराहों व सड़कों पर इस वाणिज्य सम्मेलन में शामिल होने वाले प्रतिनिधियों के लिए स्वागत द्वार बनाये गये हैं. 2017 के इस विश्व वाणिज्य सम्मेलन में प्रधान आकर्षण चीन होगा. इस बार सम्मेलन में स्टार्टअप पर जोर रहेगा. साथ ही बंदरगाह, खनिज, सुक्ष्म व मध्यम उद्योग पर भी विशेष ध्यान दिया जायेगा. इनके अलावा जलपथ परिवहन, वाहन, नागरिक उड्डयन परिसेवा, खेल, इंफ्रास्ट्रक्चर, खाद्य प्रसंस्करण, स्वास्थ्य, शिक्षा, आइटी, शहरी विकास, कौशल, पर्यटन व मनोरंजन क्षेत्रों में भी निवेश पर दुनिया का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया जायेगा.

सम्मेलन में विभिन्न आैद्योगिक क्षेत्र से संबंधित 25 संस्थाआें के प्रतिनिधि शामिल होंगे. सम्मेलन के द्वारा देश-विदेश के उद्योगपतियों व निवेशकों तक यह संदेश देने का प्रयास किया जायेगा कि उद्योग के लिए बंगाल की जमीन देश में सबसे बेहतर है. मुख्यमंत्री की नजर औद्योगिक विकास पर है. सत्ता में आने के बाद से ही उन्होंने हर उपलब्ध मंच से उद्योगपतियों के सामने राज्य की उज्जवल छवि को पेश करने की कोशिश की है. बंद व हड़ताल संस्कृति का विरोध कर उन्होंने उद्योगपतियों को राजनीतिक स्थिरता का संदेश दिया है. निवेश के लिए विदेशों का भी दौरा किया है. इस परिस्थिति में तीसरा बंगाल ग्लाेबल बिजनेस समिट कल से शुरू होने जा रहा है. मुख्यमंत्री का मानना है कि इस सम्मेलन के द्वारा ही भविष्य में निवेश की काफी संभावना है. जितना अधिक निवेश आयेगा, उतना ही राज्य में रोजगार का अवसर बढ़ेगा. सम्मेलन में विभिन्न आैद्योगिक क्षेत्र से संबंधित 25 संस्थाआें के प्रतिनिधि शामिल होंगे. देश-विदेश के लगभग साढ़े पांच हजार प्रतिनिधि सम्मेलन में शामिल होंगे, जिनमें 300 से अधिक विदेशी होंगे. पिछले वर्ष बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट में दो लाख 50 हजार करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव आया था. सरकार का मानना है कि इस बार यह रिकॉर्ड टूट जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें