बैंको में रुपये उपलब्ध नहीं हैं. नोटबंदी के कारण लगाये गये सभी प्रतिबंध तुरंत वापस लिया जाना चाहिए. गौरतलब है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने एटीएम से रुपये निकालने की सीमा बढ़ा दी है. एटीएम के जरिए अब एक कार्ड से राेजाना 4500 की जगह 10 हजार रुपये निकाले जा सकेंगे. हालांकि बैंक खाते से 24 हजार रुपए प्रति सप्ताह निकासी की लिमिट में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
इसके अलावा करंट अकाउंट के जरिए भी निकासी सीमा 50 हजार रुपये प्रति सप्ताह से बढ़ा कर एक लाख रुपये सप्ताह कर दी गयी है. ओवरड्राफ्ट और कैश खातों पर भी यह नियम लागू होगा.