10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खड़गपुर दोहरे हत्याकांड की हो सीबीआइ जांच : दिलीप

कोलकाता. खड़गपुर दोहरे हत्याकांड मामले में प्रदेश भाजपा की ओर से केंद्रीय गृह सचिव को पत्र लिख कर सीबीआइ जांच की मांग की जायेगी. सोमवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि इस हत्याकांड में बार-बार उनका नाम सामने आ रहा है. इसलिए वह चाहते हैं कि लोगों को इसकी सच्चाई पता चले. […]

कोलकाता. खड़गपुर दोहरे हत्याकांड मामले में प्रदेश भाजपा की ओर से केंद्रीय गृह सचिव को पत्र लिख कर सीबीआइ जांच की मांग की जायेगी. सोमवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि इस हत्याकांड में बार-बार उनका नाम सामने आ रहा है. इसलिए वह चाहते हैं कि लोगों को इसकी सच्चाई पता चले.

उन्होेंने एक बार फिर स्पष्ट करते हुए कहा कि इस हत्याकांड से उनका कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने पश्चिम मेदिनीपुर जिले की पुलिस अधीक्षक भारती घोष की भूमिका पर भी सवाल उठाया और उनकी भूमिका की भी सीबीआइ जांच कराने की मांग की. धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष जय प्रकाश मजुमदार का पक्ष लेते हुए उन्होंने कहा कि तृणमूल ने उन पर झूठा आरोप लगा कर फंसाया है. इसलिए पार्टी उनके साथ है और पार्टी द्वारा जय प्रकाश मजुमदार के पक्ष में वकील भी उतारा जायेगा. उन्होंने कहा कि इस प्रकार की गंदी राजनीति उन्होंने पहले कभी नहीं देखी. तृणमूल की इस करतूत का जवाब राज्य की जनता देगी.

फरजी मामले में फंसा कर दबाने का किया जा रहा प्रयास : जयप्रकाश
कोलकाता. जालसाजी के आरोप में गिरफ्तार भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष जयप्रकाश मजुमदार ने सोमवार को कहा कि उन्हें झूठे मामले में साजिश के तहत फंसाया गया है. शिकायतकर्ता अरूप रतन दास ने गलत परिचय देकर उनके खिलाफ मामला किया है. उससे जबरन मामला कराया गया है. तृणमूल बदले की भावना से काम कर रही है. भाजपा नेताओं को गलत मामले में फंसा कर राज्य में भाजपा को दबाने का प्रयास कर ही है. उन्हें सोमवार को विधाननगर महकमा अस्पताल में मेडिकल जांच के लिये लाया गया था. अस्पताल से निकलने के दौरान उन्होंने ये बातें कही. गौरतलब है कि भाजपा नेता जय प्रकाश के खिलाफ टेट प्रार्थी संगठन की ओर से सात लाख 20 हजार रुपये लेने का आरोप लगाया गया है. यह राशि संगठन की ओर से टेट प्रत्याशियों को नौकरी दिलाने के लिए सुप्रीम कोर्ट और उच्च कोर्ट में मामला लड़ने के लिए दिया गया था. अगस्त में जयप्रकाश मजुमदार के खिलाफ विधाननगर उत्तर थाना में जालसाजी की शिकायत दर्ज करायी गयी थी. शनिवार को उन्हें विधाननगर उत्तर थाना बुलाकर पूछताछ की गयी. इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. रविवार को विधाननगर एसीजेएम कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने उन्हें तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें