14 जनवरी को भूतनाथ मंदिर का दर्शन करने के उपरान्त विक्टोरिया-बिरला तारामंडल देखने गये उस समय जुगल किशोर परिहार को सीने में दर्द महसूस हुआ एवं उलटी भी हुई. ट्रैफिक पुलिस एवं राहगीरों की मदद से तुरंत पी जी हॉस्पिटल ले जाया गया. चिकित्सा के दौरान जुगल किशोर परिहार का निधन हो गया.
घटना की सूचना पाकर श्री मैढ़ क्षत्रिय सभा के सचिव जगदीश प्रसाद सुगंध, रमेश मौसूण एवं कार्यकर्ता पीजी हॉस्पिटल पहुंचे एवं शोकाकुल परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की. जुगल किशोर परिहार के पुत्रों एवं परिवार के सदस्यों को घटना की जानकारी दी गयी. जुगल किशोर परिहार के पुत्र अमित एवं नितिन तथा पुत्री तरुण-दामाद पंकज पवार एवं परिवार के सदस्यों के कोलकाता पहुंचने पर रविवार 15 जनवरी को तीर्थयात्री जुगलकिशोर परिहार का अंतिम संस्कार नीमतल्ला घाट पर किया गया. श्री मैढ़ क्षत्रिय सभा के सचिव जगदीश प्रसाद सुगंध, पिंटू बराडिया, दिलीप नारनोली, गणेश भामा, घनश्याम कुकरा, दिनेश तोसावड़, अनिल रोडा, श्यामसुंदर कांटा, लाला मौसूण, विनोद ठाकराण, रतन नारनोली एवं स्वर्णकार समाज के कार्यकर्ताओं ने हार्दिक दुःख व्यक्त किया.