17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जोधपुर से गंगासागर आये तीर्थयात्री का कोलकाता में निधन

कोलकाता. जोधपुर (राजस्थान) से गंगासागर में पुण्य स्नान करने सपत्नीक आये तीर्थयात्री जुगलकिशोर परिहार (नाई) का शनिवार 14 जनवरी को आकस्मिक निधन हो गया. मान्यता है कि गंगा मोक्षदायिनी है एवं प्रतिवर्ष लाखों तीर्थयात्री पुण्य स्नान के लिये गंगासागर आते हैं. गंगासागर तीर्थयात्रा पर आये जुगल किशोर परिहार अपनी पत्नी विजयलक्ष्मी, पौत्र वैभव एवं बहन […]

कोलकाता. जोधपुर (राजस्थान) से गंगासागर में पुण्य स्नान करने सपत्नीक आये तीर्थयात्री जुगलकिशोर परिहार (नाई) का शनिवार 14 जनवरी को आकस्मिक निधन हो गया. मान्यता है कि गंगा मोक्षदायिनी है एवं प्रतिवर्ष लाखों तीर्थयात्री पुण्य स्नान के लिये गंगासागर आते हैं. गंगासागर तीर्थयात्रा पर आये जुगल किशोर परिहार अपनी पत्नी विजयलक्ष्मी, पौत्र वैभव एवं बहन बसंती देवी-बहनोई सेवाराम सैन तथा मित्र भगवतीलाल सैन के परिवार के साथ 11 जनवरी को श्री मैढ़ क्षत्रिय सभा भवन, बड़ाबाजार में ठहरे थे. 12 जनवरी को सुबह गंगासागर की यात्रा पर सभी गए एवं मध्य रात्रि तक़रीबन 11. 30 बजे वापस कोलकाता आये. 13 जनवरी को विश्राम कर अपने एक मित्र से मिलने गये एवं वापस आकर स्वर्णकार भवन में विश्राम किया.

14 जनवरी को भूतनाथ मंदिर का दर्शन करने के उपरान्त विक्टोरिया-बिरला तारामंडल देखने गये उस समय जुगल किशोर परिहार को सीने में दर्द महसूस हुआ एवं उलटी भी हुई. ट्रैफिक पुलिस एवं राहगीरों की मदद से तुरंत पी जी हॉस्पिटल ले जाया गया. चिकित्सा के दौरान जुगल किशोर परिहार का निधन हो गया.

घटना की सूचना पाकर श्री मैढ़ क्षत्रिय सभा के सचिव जगदीश प्रसाद सुगंध, रमेश मौसूण एवं कार्यकर्ता पीजी हॉस्पिटल पहुंचे एवं शोकाकुल परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की. जुगल किशोर परिहार के पुत्रों एवं परिवार के सदस्यों को घटना की जानकारी दी गयी. जुगल किशोर परिहार के पुत्र अमित एवं नितिन तथा पुत्री तरुण-दामाद पंकज पवार एवं परिवार के सदस्यों के कोलकाता पहुंचने पर रविवार 15 जनवरी को तीर्थयात्री जुगलकिशोर परिहार का अंतिम संस्कार नीमतल्ला घाट पर किया गया. श्री मैढ़ क्षत्रिय सभा के सचिव जगदीश प्रसाद सुगंध, पिंटू बराडिया, दिलीप नारनोली, गणेश भामा, घनश्याम कुकरा, दिनेश तोसावड़, अनिल रोडा, श्यामसुंदर कांटा, लाला मौसूण, विनोद ठाकराण, रतन नारनोली एवं स्वर्णकार समाज के कार्यकर्ताओं ने हार्दिक दुःख व्यक्त किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें