14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कड़ाके की ठंड की चपेट में राज्य, दार्जिलिंग में पारा दो डिग्री

कोलकाता : पूरा पश्चिम बंगाल कड़ाके की ठंड की चपेट में है. माघ मास के आरंभ में ही पारे का गिरना शुरू हो गया है. तापमान स्वभाविक से लगभग तीन डिग्री नीचे चला गया है. शनिवार को महानगर का न्यूनतम तापमान 11.9 डिग्री सेलसियस था, जो शनिवार को 11.2 डिग्री पर पहुंच गया. यह स्वभाविक […]

कोलकाता : पूरा पश्चिम बंगाल कड़ाके की ठंड की चपेट में है. माघ मास के आरंभ में ही पारे का गिरना शुरू हो गया है. तापमान स्वभाविक से लगभग तीन डिग्री नीचे चला गया है. शनिवार को महानगर का न्यूनतम तापमान 11.9 डिग्री सेलसियस था, जो शनिवार को 11.2 डिग्री पर पहुंच गया.
यह स्वभाविक से तीन डिग्री कम है. यह इस मौसम का महानगर का सबसे ठंडा दिन रिकॉर्ड किया गया. वहीं, अधिकतम तापमान 22. 1 था, जो स्वभाविक से चार डिग्री कम है. यही हाल पूरे राज्य का है. राज्य के कई इलाकों में शीत लहर चल रही है. राज्य में सबसे अधिक ठंड दार्जिलिंग में रिकॉर्ड किया गया, जो पारा दो डिग्री तक जा पहुंचा है. वहीं, जमीनी इलाके में सबसे अधिक सरदी कूचबिहार में महसूस की गयी, जहां तापमान 5.2 डिग्री था. मौसम विभाग के अनुसार उत्तर व दक्षिण बंगाल दोनों में रात का तापमान सामान्य से तीन से पांच डिग्री कम है.
कहां कितना तापमान
श्रीनिकेतन में तापमान 6.5 डिग्री, जलपाईगुड़ी में 7.2 डिग्री, आसनसोल में 7.8 डिग्री, बांकुड़ा में 8.4 डिग्री, बर्धवान में 8.8 डिग्री व डायमंड हार्बर मेें रविवार को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेलसियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार उत्तर व दक्षिण बंगाल में दो दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें