17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कलकत्ता विश्वविद्यालय: परीक्षा के लिए ऑनलाइन जमा होंगे फॉर्म

कोलकाता. कलकत्ता यूनिवर्सिटी में पार्ट-3 अंडरग्रेजुएट परीक्षा में भाग लेनेवाले छात्र अपना आवेदन फार्म अब ऑनलाइन जमा करवा सकते हैं. यूनिवर्सिटी के एक अधिकारी ने बताया कि एक बार जब यह नयी पद्धति शुरू हो जायेगी तो छात्र फार्म डाउनलोड करने व उसे ऑनलाइन जमा करवाने में समर्थ हो जायेंगे. देश में ऐसे कई संस्थान […]

कोलकाता. कलकत्ता यूनिवर्सिटी में पार्ट-3 अंडरग्रेजुएट परीक्षा में भाग लेनेवाले छात्र अपना आवेदन फार्म अब ऑनलाइन जमा करवा सकते हैं. यूनिवर्सिटी के एक अधिकारी ने बताया कि एक बार जब यह नयी पद्धति शुरू हो जायेगी तो छात्र फार्म डाउनलोड करने व उसे ऑनलाइन जमा करवाने में समर्थ हो जायेंगे. देश में ऐसे कई संस्थान हैं जो परीक्षा के फार्म ऑनलाइन ले रहे हैं.
परीक्षा नियंत्रक विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि हमने यह कदम इसलिए उठाया है जिससे हमारी यूनिवर्सिटी तकनीकी स्तर पर पीछे न रहे. इसके लिए यूनिवर्सिटी ने सभी कॉलेजों के प्रिंसिपलों को ऑनलाइन प्रक्रिया के लिए एक सर्कुलर भेज दिया है. अंडर ग्रेजुएट परीक्षा में यूनिवर्सिटी के अंतर्गत आनेवाले कॉलेजों के लाखों छात्र परीक्षा में बैठते हैं. उनकी सुविधा के लिए यह नयी प्रणाली शुरू की जायेगी.

यूनिवर्सिटी बीए, बीएससी व बीकॉम के ऑनर्स व जनरल परीक्षा पार्ट 3 के लिए ऑनलाइन प्रणाली शुरू करेगी. ये परीक्षाएं अप्रैल के मध्य या मई मध्य में हो सकती हैं. अधिकारियों का कहना है कि ऑनलाइन प्रणाली से न केवल परीक्षा प्रणाली को एक गति मिलेगी, बल्कि इससे यूनिवर्सिटी को गलतियों की जांच करने में भी आसानी होगी.

इस साल 80,000 छात्रों के पार्ट-3 परीक्षा में भाग लेने की उम्मीद है. यह प्रणाली इसी साल शुरू हो जायेगी. यूनिवर्सिटी की यही योजना है कि 2018 तक सभी अंडरग्रेजुएट परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रणाली शुरु की जाये. इसके लिए यूनिवर्सिटी की ओर से 17-18 जनवरी को उसके नैनो टेक्नोलॉजी कैंपस (साल्टलेक) में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया है. इसमें ऑनलाइन प्रणाली को कैसे शुरू करना है, इस बात की पूरी जानकारी दी जायेगी. इस कार्यशाला में कॉलेजों के प्रिंसिपल, शिक्षक प्रभारी, शिक्षक, गैर शिक्षक कर्मचारी को भी आने के लिए कहा गया है. वर्तमान में माैलाना आजाद यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी में भी फार्म जमा करने के लिए ऑनलाइन प्रणाली शुरू कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें