यूनिवर्सिटी बीए, बीएससी व बीकॉम के ऑनर्स व जनरल परीक्षा पार्ट 3 के लिए ऑनलाइन प्रणाली शुरू करेगी. ये परीक्षाएं अप्रैल के मध्य या मई मध्य में हो सकती हैं. अधिकारियों का कहना है कि ऑनलाइन प्रणाली से न केवल परीक्षा प्रणाली को एक गति मिलेगी, बल्कि इससे यूनिवर्सिटी को गलतियों की जांच करने में भी आसानी होगी.
इस साल 80,000 छात्रों के पार्ट-3 परीक्षा में भाग लेने की उम्मीद है. यह प्रणाली इसी साल शुरू हो जायेगी. यूनिवर्सिटी की यही योजना है कि 2018 तक सभी अंडरग्रेजुएट परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रणाली शुरु की जाये. इसके लिए यूनिवर्सिटी की ओर से 17-18 जनवरी को उसके नैनो टेक्नोलॉजी कैंपस (साल्टलेक) में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया है. इसमें ऑनलाइन प्रणाली को कैसे शुरू करना है, इस बात की पूरी जानकारी दी जायेगी. इस कार्यशाला में कॉलेजों के प्रिंसिपल, शिक्षक प्रभारी, शिक्षक, गैर शिक्षक कर्मचारी को भी आने के लिए कहा गया है. वर्तमान में माैलाना आजाद यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी में भी फार्म जमा करने के लिए ऑनलाइन प्रणाली शुरू कर दी है.