हुगली. राज्य में महिलाओं पर होने वाले आपराधिक मामलों में वृद्धि हो रही है. ऐसे में उनकी सुरक्षा पर संशय की स्थिति है. ये बातें प्रदेश कांग्रेस के नेता डॉ मानस भुइंया ने शनिवार को कहीं.
वे श्रीरामपुर में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इस मौके पर शकील अहमद खान, जिलाध्यक्ष संजय चटर्जी, गिरधारी साव समेत अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे.
मानस भुइंया ने कहा कि राज्य में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. पार्क स्ट्रीट कांड की बात हो या कामदुनी दुष्कर्म कांड या फिर मध्यमग्राम दुष्कर्म कांड, लगातार महिलाओं के खिलाफ आपराधिक मामले हो रहे हैं. इसके बावजूद पुलिस प्रशासन केवल मूकदर्शक की भूमिका निभा रही है. केंद्र सरकार की आलोचना करने से पहले तृणमूल सरकार को राज्य की स्थिति में सुधार करने पर ध्यान देना चाहिए.