इस तरह सच्चाई छिपा कर अंधेरे में रख कर अप्रत्यक्ष रूप से उनके साथ धोखाधड़ी की गयी है. फरजी जाति प्रमाणपत्र के जरिये वे कॉलेज की तरफ से मिलनेवाली छूट का लाभ भी ले रहे थे. उन्होंने पुलिस से इन छात्र-छात्राओं के प्रमाणपत्रों को अपने से जांच करने और दोषी पाये जाने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.
श्यामपुकुर थाने की पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि वह आरोपी छात्र-छात्राओं से पूछताछ करने के अलावा उनके जाति प्रमाणपत्र समेत अन्य कागजात की जांच कर रही है. फरजी पाये जाने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.