सौरभ सिंगूर थाना क्षेत्र स्थित नसीबपुर आंटी सारा गांव का निवासी है, जबिक टिया धनियाखाली के राधानगर की रहनेवाली थी. वह तारकेश्वर डिग्री कॉलेज में द्वितीय वर्ष की छात्रा थी.
बताया जा रहा है कि टिया, सौरभ की बहन की ननद थी. दोनों के बीच काफी समय से प्रेम संबंध था. सोमवार दोपहर में सौरभ तारकेश्वर स्टेशन पहुंचा था. कुछ देर बाद टिया अपनी सहेलियों के साथ स्टेशन पहुंची. वहां सौरभ और टिया के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद सौरभ ने उसकी गर्दन पर चाकू से हमला कर दिया. छात्रा वहीं गिर गयी. फिर सौरभ ने चाकू से अपना गला भी काट लिया. जिला पुलिस अधीक्षक सुकेश जैन ने घटना की जांच का आदेश दिया है.