Advertisement
तीर्थयात्रियों की सेवा मानव सेवा है : बाबूलाल धनानिया
कोलकाता : हरियाणा नागरिक संघ की ओर से गंगासागर जानेवालेतीर्थयात्रियों की सुविधा के लिये ऑउटराम घाट में सेवा शिविर का आयोजन 9 से 16 जनवरी 2017 तक किया गया है. संस्था के अध्यक्ष बाबूलाल धनानिया, सचिव गोरधन निगानिया ने बताया कि सेवा शिविर का उदघाटन 10 जनवरी को समाजसेवी शंकरलाल कारीवाल करेंगे. विधाननगर नगर निगम […]
कोलकाता : हरियाणा नागरिक संघ की ओर से गंगासागर जानेवालेतीर्थयात्रियों की सुविधा के लिये ऑउटराम घाट में सेवा शिविर का आयोजन 9 से 16 जनवरी 2017 तक किया गया है.
संस्था के अध्यक्ष बाबूलाल धनानिया, सचिव गोरधन निगानिया ने बताया कि सेवा शिविर का उदघाटन 10 जनवरी को समाजसेवी शंकरलाल कारीवाल करेंगे. विधाननगर नगर निगम के मेयर सव्यसाची दत्त, समारोह अध्यक्ष महावीर प्रसाद अग्रवाल, वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश चंडालिया, समाजसेवी श्रीनिवास गुप्ता, सत्यनारायण देवरालिया, रमेश कुमार दिनोदिया एवं गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे. बाबूलाल धनानिया ने बताया की शिविर में चाय-अल्पाहार, भोजन, आवास, चिकित्सा-दवा आदि की व्यवस्था की गयी है. उन्होंने कहा कि तीर्थयात्रियों की सेवा मानव सेवा है. तीर्थयात्रियों को किसी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए कार्यकर्ता कर्तव्यनिष्ठा के साथ तत्पर रहते हैं.
संस्था के संरक्षक सुंदरलाल कलानोरिया, संयोजक भागीरथमल गोयल, द्वारिका प्रसाद अग्रवाला, श्यामलाल गोयल, गणेश धनानिया, कमलेश (विक्की) हेतमपुरिया एवं कार्यकर्ता सक्रिय हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement