कोलकाता : नकली चेकबुक तैयार कर अकाउंट से 8.15 लाख रुपये निकालने का मामला सामने आया है. घटना बऊबाजार इलाके के गणेश चंद्र एवेन्यू स्थित एक सरकारी बैंक का है. बैंक के मैनेजर चंद्र शंकर कटारिया (35) ने इसकी शिकायत बऊबाजार थाने में दर्ज करायी है. शिकायत में उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके ब्रांच में एक ग्राहक के अकाउंट से दो किस्तों में आठ लाख 15 हजार रुपये निकाल लिये गये. जांच करने पर पता चला कि रुपये उत्तरपाड़ा शाखा से निकाले गये हैं.
जिन चेक के जरिये रुपये निकाले गये, उन दोनों चेक की जांच की गयी, तो पता चला कि दोनों चेक नकली थे. इसकी शिकायत बऊबाजार थाने में दर्ज करायी गयी है.