कोलकाता : शहर में बोरो स्तर पर आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता (अंडर-19) मेयर्स कप का आगाज नौ जनवरी से होगा. प्रतियोगिता में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं. पहला मैच मोहम्मद स्पोर्टिंग क्लब में खेला जाएगा. यह जानकारी कोलकाता नगर निगम के मेयर परिषद सदस्य (पार्क, विज्ञापन) देवाशीष कुमार ने शुक्रवार को दी. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता से क्वालीफाई करने वाली टीमों को पहली बार आइएफए शील्ड प्रतियोगिता में खेलने का मौका मिलेगा.
कुल चार मैदान में प्रतियोगिता के पहले क्वालीफाइंग मैच, फिर नॉकऑउट मैच खेले जायेंगे. 11 जनवरी से क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के साथ मिलकर कोलकाता नगर निगम अंडर–15 क्रिकेट टूर्नामेंट भी आयोजित कर रहा है. इसमें महानगर के प्रतिष्ठित 43 स्कूलों की टीमें हिस्सा लेंगी. टूर्नामेंट का पहला मैच देशप्रिय पार्क में साउथ प्वाइंट और पाठ भवन स्कूल के बीच खेला जाएगा. उदघाटन मैच के दौरान सीएबी अध्यक्ष सौरभ गांगुली और कोलकाता के मेयर शोभन चटर्जी मौजूद रहेंगे. यह क्रिकेट टूर्नामेंट मार्च तक चलेगा.