Advertisement
फरवरी से पुराने राशन कार्ड अमान्य
कोलकाता. फरवरी से पुराने राशन कार्ड रद्द हो जायेंगे. इस संबंध में शुक्रवार को राज्य के खाद्य व आपूर्ति विभाग ने विज्ञप्ति जारी कर दी है. विभाग की ओर से राज्य के सभी जिलों में डिजिटल राशन कार्ड का वितरण किया जा रहा है. जिलों में ग्राम पंचायत और शहर में नगरपालिका या नगर निगम […]
कोलकाता. फरवरी से पुराने राशन कार्ड रद्द हो जायेंगे. इस संबंध में शुक्रवार को राज्य के खाद्य व आपूर्ति विभाग ने विज्ञप्ति जारी कर दी है. विभाग की ओर से राज्य के सभी जिलों में डिजिटल राशन कार्ड का वितरण किया जा रहा है.
जिलों में ग्राम पंचायत और शहर में नगरपालिका या नगर निगम के माध्यम से कार्ड का वितरण हो रहा है. जनवरी अंत तक राज्य सरकार सभी लोगों तक डिजिटल राशन कार्ड पहुंचा देगी. खाद्य आपूर्ति विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुराना और डिजिटल दोनों राशन कार्ड हाेने से खाद्य आपूर्ति में काफी समस्या होगी. इस संबंध में विभाग द्वारा सभी जिलाधिकारी को नोटिस दिया जा चुका है.
विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राज्य में छह करोड़ एक लाख लोग राशन ग्राहक हैं, जिन्हें सरकार द्वारा दो रुपये प्रति किलो की दर से चावल और गेहूं दिया जा रहा है. राज्य में और दो करोड़ लोग ऐसे हैं, जिन्हें खाद्य साथी योजना के तहत दो रुपये किलो की दर से चावल व गेहूं दिया जा रहा है. अब राज्य सरकार ने सभी लोगों को डिजिटल राशन कार्ड दिखाने पर ही राशन देने का फैसला किया है. इस संबंध में विभागीय मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक ने कहा कि डिजिटल राशन कार्ड तैयार करते समय राज्य सरकार ने पुराने राशन कार्ड की समीक्षा की थी और प्रत्येक जिले से कम से कम एक लाख राशन कार्डों को रद्द किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement