14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कमांडो दस्ते से ट्रेनों की सुरक्षा

कोलकाता: पूर्व रेलवे की सुरक्षा को चाक-चौबंद करने के लिए रेल प्रशासन ने कई अहम कदम उठाये हैं. इसके तहत कुछ महत्वपूर्ण ट्रेनों की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किये गये हैं. इसके लिए कमांडो दस्ते को तैनात किया गया है. साथ ही खुफिया सूचनाओं के लिए इंटेलीजेंस नेटवर्क को भी मजबूत किया गया है. […]

कोलकाता: पूर्व रेलवे की सुरक्षा को चाक-चौबंद करने के लिए रेल प्रशासन ने कई अहम कदम उठाये हैं. इसके तहत कुछ महत्वपूर्ण ट्रेनों की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किये गये हैं. इसके लिए कमांडो दस्ते को तैनात किया गया है. साथ ही खुफिया सूचनाओं के लिए इंटेलीजेंस नेटवर्क को भी मजबूत किया गया है. देश के व्यस्ततम रेलवे में से एक पूर्व रेलवे रोजाना 1963 ट्रेनों का परिचालन करती है और लगभग 33 लाख यात्रियों को उनकी मंजिल तक पहुंचाने की जिम्मेदारी निभाती है.

बांग्लादेश से सटी अंतरराष्ट्रीय सीमा होने के साथ ही पूर्व रेलवे के अहम दो स्टेशन हावड़ा और सियालदह हमेशा आतंकियों की हिट लिस्ट में रहते हैं. देश भर से लाखों तीर्थ यात्री गंगासागर में पुण्य स्नान करने जाने के लिए हावड़ा और सियालदह स्टेशन पहुंचते हैं. सागर मेले के बाद गणतंत्र दिवस भी नजदीक है. इसे ध्यान में रखते हुए रेलवे सुरक्षा बल सतर्कता बरत रही है. रेलवे सुरक्षा बल ने हावड़ा और सियालदह मंडल से रवाना होनेवाली हावड़ा-नयी दिल्ली राजधानी, सियालदह-नयी दिल्ली राजधानी के साथ सियालदह-बांग्लादेश मैत्री एक्सप्रेस जैसी अहम ट्रेनों की सुरक्षा की कमान कमांडो दस्ते के हवाले कर दी है. साथ ही कमांडो दस्ते को हावड़ा स्टेशन और सियालदह स्टेशन पर भी तैनात कर दिया गया है. केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां भी समय-समय पर उक्त दोनों स्टेशनों को लेकर अलर्ट जारी करती रही हैं.

सागर मेला व गणतंत्र दिवस को लेकर रेलवे सतर्क
पूर्व रेलवे एक अहम जोन है. सियालदह रेल मंडल बांग्लादेश की सीमा से भी जुड़ा हुआ है. इसके मद्देनजर इस जोन में कमांडो दस्ते की दो कंपनियों को तैनात किया गया है, जो हर परिस्थिति में अपने टारगेट को हासिल करने में सक्षम हैं. श्री ढाका ने कहा कि ट्रेनों की सुरक्षा में यात्रियों का भी अहम रोल है. यदि किसी यात्री को कोई संदिग्ध नजर आता है या महिला के साथ छेड़खानी व अन्य गलत हरकत कोई करता है, तो यात्री तुरंत 182 मोबाइल नंबर पर फोन कर जानकारी दें. देश के भीड़-भाड़ वाले रेलवे स्टेशन हमेशा आतंकियों के निशाने पर रहते हैं. ऐसे में रेलवे प्रशासन सुरक्षा में किसी तरह की कोताही बरतना नहीं चाहता है. हावड़ा और सियालदह रेल मंडल में कमांडो दस्ते की दो कंपनियों को तैनात कर दिया गया है. एक कंपनी में 116 कमांडो रहते हैं. दस्ते को एके-47, इंसास व कारबाइन जैसे छोटे व अत्याधुनिक हथियारों से लैस किया गया है.
विनोद ढाका, रेलवे सुरक्षा बल पूर्व रेलवे के इंस्पेक्टर जनरल सह मुख्य सुरक्षा आयुक्त
सियालदह रेलवे स्टेशन से रवाना होनेवाली मैत्री एक्सप्रेस में एक इंस्पेक्टर और आठ कमांडो, जबकि सियालदह-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में एक इंस्पेक्टर, एक एसआइ और आठ कमांडो की तैनाती की गयी है. इसके साथ ही इंटेलीजेंस टीमों को भी तैनात किया गया है. ये स्पेशल टीमें स्टेशनों व ट्रेनों की सुरक्षा करने के साथ-साथ उन पर भी नजर रखेंगी, जो ट्रेनों में महिलाओं के साथ छेड़खानी, चेन स्नेचिंग व चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं.
आशीष कुमार, सियालदह रेल मंडल के वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें