शौचालय साफ करने के नाम पर एसिड तो बिक ही रहा है साथ ही साथ नाइट्रिक एसिड भी कई लोग बेच रहे है़ं हावड़ा जिला के उलूबेड़िया, बागनान व डोमजुड़ में एसिड सबसे ज्यादा बेचा जा रहा है़ .
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एसिड हमले को रोकने में वे बहुत हद तक सफल हुए हैं लेकिन इन पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है. हावड़ा में एक दुकानदार ने अपना नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि 500 ग्राम एसिड की कीमत मात्र 40-50 रुपये है जो कोई भी आसानी से खरीद सकता है हालांकि दुकानदार ने कहा कि उसके पास शौचालय साफ करने का एसिड उपलब्ध है नाइट्रिक एसिड नही़ं