21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तृणमूल सांसदों ने पीएमओ के बाहर किया प्रदर्शन

नयी दिल्ली/कोलकाता. रोज वैली चिट फंड मामले में अपनी पार्टी के सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय और तापस पॉल की गिरफ्तारी के विरोध में तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने गुरुवार को प्रधानमंत्री कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. पार्टी के सांसद और समर्थक नारे लगाते समर्थक कड़ी सुरक्षावाले क्षेत्र में स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय के ठीक बाहर पहुंच गये. […]

नयी दिल्ली/कोलकाता. रोज वैली चिट फंड मामले में अपनी पार्टी के सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय और तापस पॉल की गिरफ्तारी के विरोध में तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने गुरुवार को प्रधानमंत्री कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. पार्टी के सांसद और समर्थक नारे लगाते समर्थक कड़ी सुरक्षावाले क्षेत्र में स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय के ठीक बाहर पहुंच गये. सौगत रॉय और डेरेक ओ ब्रायन समेत पार्टी के लोकसभा और राज्यसभा सदस्य पार्टी के कुछ समर्थकों के साथ साउथ ब्लॉक पहुंच गये, जहां प्रधानमंत्री कार्यालय है. उन्होंने मोदी विरोधी नारे लगाये, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया और वहां से ले गयी. दोनों सदनों में तृणमूल के कुल 45 सांसद हैं और विरोध-प्रदर्शन में लगभग सभी शामिल हुए थे.
इससे पहले, प्रधानमंत्री आवास की ओर मार्च निकालने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने हिरासत में ले लिया. रॉय ने कहा कि हम पीएम द्वारा की गयी नोटबंदी व तृणमूल के प्रति उनके राजनीतिक प्रतिशोध के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. यह जारी रहेगा, हमें जब भी मौका मिलेगा, हम करेंगे.
रोजवैली चिटफंड घोटाले में संलिप्तता के आरोपों के चलते सीबीआइ ने मंगलवार को कोलकाता में सुदीप बंद्योपाध्याय को गिरफ्तार किया था. बंद्योपाध्याय अभी सीबीआइ हिरासत में हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि मोदी सीबीआइ, प्रवर्तन निदेशालय और आयकर विभाग जैसी केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल अपने उन राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ कर रहे हैं, जो नोटबंदी के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं. उसके बाद से तृणमूल कोलकाता और राष्ट्रीय राजधानी में विरोध प्रदर्शन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें