10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगर आप फेल नहीं होते हैं, तो महत्वाकांक्षी नहीं बन पायेंगे : पिचाई

गूगल के सीइओ ने आइआइटी, खड़गपुर में छात्रों के बीच बांटे अनुभव खड़गपुर : प्रमुख सर्च इंजन गूगल के सीइओ सुंदर पिचाई ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल के खड़गपुर, आइआइटी कैंपस में छात्रों को संबोधित किया और अपने अनुभव साझा किये. उन्होंने कहा कि यहां लौटना बेहद शानदार है. यहां एडमिशन लेना आसान नहीं था. […]

गूगल के सीइओ ने आइआइटी, खड़गपुर में छात्रों के बीच बांटे अनुभव
खड़गपुर : प्रमुख सर्च इंजन गूगल के सीइओ सुंदर पिचाई ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल के खड़गपुर, आइआइटी कैंपस में छात्रों को संबोधित किया और अपने अनुभव साझा किये. उन्होंने कहा कि यहां लौटना बेहद शानदार है. यहां एडमिशन लेना आसान नहीं था. यह बेहद मेहनत का काम था. यहां पढ़ते वक्त मैंने क्लास बंक की? हां, यह कॉलेज में सही लगता है, लेकिन मैंने मेहनत भी की. मैंने स्कूल में हिंदी सीखी, लेकिन मैं ज्यादा बोल नहीं पाता था. मैं चेन्नई से आया था. मैंने लोगों को बोलते हुए सुनता था. एक बार मैंने मेस बुलाने के लिए कहा- अबे साले.. तब मैं समझ रहा था कि ऐसे ही बोला जाता है. मेस में खाने को लेकर जो मजेदार सवाल-जवाब किये जाते थे, उनमें से मेरा यह एक फेवरट था… बताओ यह दाल है या सांभर.
पिचाई ने कहा कि मैंने अपने जीवन में पहला कंप्यूटर यहीं देखा. घर पर कंप्यूटर नहीं था. मुझे पूरा विश्वास है कि आपके आज के अनुभवों से ज्यादा अलग नहीं होंगे. मेरी यहां से जुड़ी कई अच्छी यादें है. मैं अपनी पत्नी से यहीं पर मिला. उन्होंने कहा कि ज्यादातर अभिभावक अपने बच्चों को एजुकेशन के मामले में ऊंचा लक्ष्य रखते हुए देखता चाहते हैं और यह बेहद शानदार है. एजुकेशन पर फोकस, एक बड़ी ताकत है. मैं युवाओं को रचनात्मकता पर फोकस करते हुए देखना चाहता हूं और चाहता हूं कि वे जोखिम लें. जिंदगी मे कभी असफल होने का मतलब यह नहीं होता कि आपके लिए कामयाबी के सारे रास्ते बंद हो गये हैं, बल्कि इससे आपको और ज्यादा महत्वाकांक्षी बनने में मदद मिलती है. अगर आप यह सोचते हैं कि दुनिया में आज जो भी सफल लोग हैं, उनको असफलता हाथ नहीं लगी है, तो आप गलत हैं.
गूगल को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से बड़ी उम्मीद
पिचाई ने कहा कि कृत्रिम सूझबूझ (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) व मशीन लर्निंग जैसी प्रौद्योगिकी हमारे दैनिक जीवन में बड़ा अंतर पैदा कर सकती है और कंपनी इन प्रौद्योगिकियों को ‘यथाशीघ्र ज्यादा से ज्यादा लोगों’ तक पहुंचाने में निवेश कर रही है. उन्होंने कहा कि हम मशीन लर्निंग व आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर बहुत जोर दे रहे हैं. मशीन लर्निंग में आगे बढ़ने से अनेक अनेक क्षेत्रों में बड़ा बदलाव आयेगा. उन्होंने कहा कि कंप्यूटरों की फोटो पहचान, आवाज पहचान जैसे काम करने की क्षमता अब अपने चरम पर पहुंचती जा रही है.
पिचाई ने कहा कि भारत में डिजिटल मार्केट फल-फूल रहा है. भारतीय कंपनियों को बड़ी चीजों पर फोकस करने की जरूरत है. निश्चित तौर पर भारत से जल्द ही कई ग्लोबल इनोवेशन देखने को मिलेंगी. कई लोग चाहे वे आइआइटी से नहीं हों, लेकिन काफी बड़ा काम कर जाते हैं. भारत में काफी ज्यादा टैलेंट मौजूद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें