14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तबाही के कगार पर छोटे उद्योग, उदासीन है केंद्र

नोटबंदी के िखलाफ छोटे उद्योगपतियों ने निकाली रैली, लगाया आरोप कोलकाता. सुक्ष्म, लघु आैर मध्यम उद्योग (एमएसएमइ) से जुड़े हजारों उद्योगपतियों व श्रमिकों ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले से छोटे उद्योग तबाही के कगार पर पहुंच गये हैं. विडंबना है कि मेक इन इंडिया का नारा देनेवाली केंद्र की […]

नोटबंदी के िखलाफ छोटे उद्योगपतियों ने निकाली रैली, लगाया आरोप
कोलकाता. सुक्ष्म, लघु आैर मध्यम उद्योग (एमएसएमइ) से जुड़े हजारों उद्योगपतियों व श्रमिकों ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले से छोटे उद्योग तबाही के कगार पर पहुंच गये हैं. विडंबना है कि मेक इन इंडिया का नारा देनेवाली केंद्र की मोदी सरकार सुक्ष्म, लघु आैर मध्यम उद्योग की खस्ता हालत के बावजूद उदासीन बनी हुई है.
केंद्र की नोटबंदी नीति के खिलाफ गुरुवार को दक्षिण 24 परगना जिला में स्थित हजारों सुक्ष्म, लघु आैर मध्यम उद्योगपतियों व श्रमिकों ने महानगर में रामलीला पार्क से रानी रासमनी रोड तक एक रैली निकाली. रैली में चमड़ा, प्लास्टिक, रबर, कागज इत्यादि उद्योगों से जुड़े लोग शामिल थे. रानी रासमनी पहुंच कर यह रैली सभा में परिवर्तित हो गयी. सभा को संबोधित करते हुए कलकत्ता लेदर कंप्लेक्स के सचिव इमरान अहमद खान ने आरोप लगाया कि नोटबंदी के एलान के बाद से केवल दक्षिण 24 परगना जिले में हजारों चमड़ा, रबर, प्लास्टिक, कागज के छोटे-छोटे कारखाने बंद हो गये हैं. व्यवसासियों को समझ में नहीं आ रहा है कि क्या करें. वहीं इन कारखानों में काम करनेवाले हजारों श्रमिक बेरोजगार हो गये हैं. उन्हें ठीक से दो वक्त का खाना तक नहीं मिल रहा है.
श्री खान ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश से 50 दिन का समय मांगा था, पर समय सीमा पूरा होने के बावजूद स्थिति नहीं बदली है. छोटे उद्योगों की हालत पूरी तरह खस्ता हो गयी है. कारखानों में ताले लग गये हैं. छोटे उद्यमियों व श्रमिकों की इस दयनीय स्थिति के लिए सिर्फ प्रधानमंत्री जिम्मेदार हैं. उन्हें ही जवाब देना होगा.
सभा को संबोधित करते हुए राज्य के आपदा प्रबंधन मंत्री जावेद अहमद खान ने कहा कि प्रधानमंत्री देश को यह बतायें कि नोटबंदी का फैसला किसे फायदा पहुंचाने के लिए लिया गया था. क्या इससे भ्रष्टाचार बंद हो गया आैर सभी काला धन जब्त हो गया.
श्री खान ने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी तानाशाह बन गये हैं. वह देश पर अनाप-शनाप फैसला लाद रहे हैं, जिसका खमियाजा पूरे देश को भुगतना पड़ रहा है, पर ऐसा अधिक दिन नहीं चलेगा. मोदी को अपने फैसलों पर विचार करना ही होगा, वरना पूरा देश सड़क पर उतर जायेगा. इसके लिए रास्ता बंगाल दिखायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें