कोलकाता. कमरे में पत्नी को बंद कर जिंदा जलाने के प्रयास में पुलिस ने आरके राजवंशी (48) नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. यह घटना मध्य कोलकाता के अम्हर्स्ट स्ट्रीट स्थित बैठकखाना रोड की है. गंभीर रूप से झुलसी उषा देवी (45) को मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की बर्न यूनिट में भर्ती कराया गया है. अम्हर्स्ट स्ट्रीट थाना की पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार, 2000 में उषा का विवाह अम्हर्स्ट स्ट्रीट निवासी आरके राजवंशी के साथ हुआ था. पीड़िता के घरवालों ने पुलिस को बताया कि विवाह के बाद से रुपये की मांग को लेकर ससुराल में उषा पर शारीरिक और मानसिक अत्याचार शुरू हो गया. शुरुआत में लगा कि यह पारिवारिक विवाद झुलस जायेगा. लेकिन आसपास के लोगों ने बताया कि सोमवार को उषा की ससुराल में फिर से विवाद शुरू हो गया. आरोप है कि गुस्साए उषा के पति ने उसे कमरे में बंद कर उसके शरीर पर केरोसिन छिड़क कर आग लगा दी.
स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया. पीड़िता के घरवालों की शिकायत पर अम्हर्स्ट स्ट्रीट थाना की पुलिस ने उषा के पति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और हत्या का प्रयास करने का मामला दर्ज किया है. इसी शिकायत के आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है.
टाला : पत्नी ने की खुदकुशी, पति गिरफ्तार : घर में मानसिक तनाव से परेशान होकर एक गृहवधू ने जहर पीकर आत्महत्या कर ली. मृतक का नाम पापिया सेन (22) है. घटना उत्तर कोलकाता के टाला इलाके के ओलाई चंद रोड की है. घटना की खबर पाकर टाला थाना की पुलिस ने वहां पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. घटना की खबर पापिया के मायकेवालों को भी दी गयी. इसके बाद पापिया के पिता संतोष बिसोई ने ससुराल में बेटी को आत्महत्या के लिए बाध्य करने की शिकायत टाला थाने में दर्ज करायी. इस आधार पर पुलिस ने पापिया के पति प्रदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ हो रही है.