एक्जस्ट फैन में पहले से ही तेेल लगा था लिहाजा आग ने विकराल रूप ले लिया.
Advertisement
हावड़ा स्टेशन: रेलवे जांच कमेटी का फैसला, फूड प्लाजा पर दो लाख का जुर्माना
हावड़ा: हावड़ा स्टेशन के ओल्ड कॉम्पलेक्स स्थित फूड प्लाजा में हुए अग्निकांड की घटना में रेलवे ने रेस्तरां चलानेवाली कंपनी के खिलाफ सख्त कार्रावई करते हुए उस पर दो लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. साथ ही रेलवे संपत्ति को हुए नुकसान की भरपाई करने यानी पूरे इंफ्रास्ट्रक्चर को तैयार करने का भी कंपनी को […]
हावड़ा: हावड़ा स्टेशन के ओल्ड कॉम्पलेक्स स्थित फूड प्लाजा में हुए अग्निकांड की घटना में रेलवे ने रेस्तरां चलानेवाली कंपनी के खिलाफ सख्त कार्रावई करते हुए उस पर दो लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. साथ ही रेलवे संपत्ति को हुए नुकसान की भरपाई करने यानी पूरे इंफ्रास्ट्रक्चर को तैयार करने का भी कंपनी को आदेश दिया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार, जांच कमेटी ने जांच में फूड प्लाजा चलानेवाली कंपनी द्वारा सुरक्षा नियमों की अनदेखी करने और लापरवाही बरतने का आरोपी पाया है. रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कमेटी ने अग्निकांड के बाद फूड प्लाजा का दौरा कर अग्निकांड में कुल 1.20 लाख रुपये की रेलवे की संपत्ति के नुकसान अनुमान लगाया था. 16 दिसंबर को आग लगने के बाद जांच टीम ने कई बार फूड प्लाजा का दौरा कर वहां के अधिकारी और कर्मचारियों से पूछताछ भी की थी. एक अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार, आग उस वक्त लगी जब घटना वाली सुबह रेस्तरां का एक रसोइया ग्राउंड फ्लोर के किचन में भोजन बना रहा था. गर्म तवे पर डाले गये तेल में आग लगी जिसके बाद आग एक्जस्ट फैन तक फैल गयी.
गौरतलब है कि 16 दिसंबर को हावड़ा स्टेशन के फूड प्लाजा में तड़के पांच बजे आग लगने से हड़कंप मच गया था. हालांकि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था. घटना के बाद आरपीएफ और जीआरपी ने तत्परता दिखाते हुए प्लाजा में मौजूद यात्रियों के साथ फूड प्लाजा के कर्मचारियों को ही बाहर नहीं निकाला बल्कि वहां रखे गैस सिलिंडर को भी बाहर निकाला. इस घटना में अहम रोल अग्निशमन दल का भी रहा जो घटना के कुछ समय बाद ही पांच इंजनों के साथ हावड़ा स्टेशन पर पहुंच गया था. घटना के बाद मंडल प्रबंधक डॉ आर बद्रीनारायणन ने जांच के आदेश देते हुए एक मंडल स्तरीय जांच टीम गठित की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement