उन्होंने तृणमूल सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह अच्छी तरह जानते हैं कि सीबीआइ कार्यालय जाते ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा़ इस कारण वह सीबीआइ दफ्तर नहीं जा रहे है़ं उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी कटाक्ष किया. साथ ही कहा कि आज कल 420 नेता ममता बनर्जी के सलाहकार बने हुए हैं.
श्री घोष ने कहा कि ममता बनर्जी और तृणमूल नेता केंद्र पर बार-बार यह आरोप लगा रहे हैं कि नोटबंदी का विरोध करने के कारण बदले की भावना से केंद्र सरकार उनके लोगों को गिरफ्तार करवा रही है़ ऐसे लोगों को जान लेना चाहिए कि भारतीय जनता पार्टी बदले की राजनीति नहीं करती है. अगर भाजपा बदले की राजनीति करती, तो ममता बनर्जी और उनके नेताआें को दिल्ली में ही रोक लिया जाता़