Advertisement
स्वास्थ्य साथी योजना की शुरुआत करेंगी मुख्यमंत्री
कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शुक्रवार को राज्य के लोगों के लिए स्वास्थ्य साथी योजना का शुभारंभ करेंगी जिससे राज्य के 40 लाख लोग लाभान्वित होंगे. स्वास्थ्य साथी नामक इस बीमा योजना से असंगठित क्षेत्र व ठेका कर्मियों को लाभ होगा और उन लोगों को डेढ़ लाख रुपये तक के बीमा की सुविधा मिलेगी. इसके लिए […]
कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शुक्रवार को राज्य के लोगों के लिए स्वास्थ्य साथी योजना का शुभारंभ करेंगी जिससे राज्य के 40 लाख लोग लाभान्वित होंगे. स्वास्थ्य साथी नामक इस बीमा योजना से असंगठित क्षेत्र व ठेका कर्मियों को लाभ होगा और उन लोगों को डेढ़ लाख रुपये तक के बीमा की सुविधा मिलेगी. इसके लिए बीमा के प्रीमियम का भुगतान भी राज्य सरकार द्वारा ही किया जायेगा.
राज्य सचिवालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, स्वास्थ्य साथी योजना के अंतर्गत आंगनबाड़ी कर्मी, आशा कर्मी, सिविक वॉलेंटियर, सिविल डिफेंस वॉलेंटियर, लोक निर्माण विभाग, नागरिक स्वास्थ्य विभाग, बिजली विभाग व सिंचाई विभाग में कार्य कर रहे ठेका श्रमिकों को शामिल किया गया है. इसके अलावा विभिन्न असंगठित क्षेत्रों में कार्य करनेवाले श्रमिकों को भी इस योजना में शामिल किया गया है. बताया जा रहा है कि प्रत्येक श्रमिक को स्वास्थ्य साथी स्मार्ट कार्ड प्रदान किया जायेगा, जिसके माध्यम से वह किसी भी अस्पताल में डेढ़ लाख रुपये तक की कैशलेस सुविधा का लाभ उठा पायेगा. राज्य सरकार ने पहले ही सरकारी कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत की है, लेकिन इस योजना की लांचिंग के बाद पश्चिम बंगाल सरकार अब राज्य के निम्न व मध्यम वर्ग के लोगों को स्वास्थ्य बीमा के अंतर्गत लाना चाहती है.
राज्य सचिवालय से मिली जानकारी के अनुसार, इस योजना पर राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष एक हजार करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. बताया गया है कि इस योजना के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने पांच महीने पहले कार्य शुरू कर दिया था और स्वास्थ्य साथी बीमा योजना के अंतर्गत किन-किन बीमारियों के इलाज को शामिल किया जायेगा, इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने तालिका तैयार कर मुख्यमंत्री को सौंप दिया है. शुक्रवार को नेताजी इंडोर स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री इसकी घोषणा करेंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement