10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दमदम : खाल से मिला नवजात का शव

कोलकाता: दमदम माल रोड इलाके में स्थानीय खाल के किनारे पड़े हुए एक नवजात शिशु के शव को देख कर बुधवार अपराह्न स्थानीय लोगों में हलचल मच गयी. उक्त शिशु की पहचान नहीं हो पायी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि नवजात बच्चे का शव सबसे पहले दोपहर दो बजे देखा गया. शव काफी देर […]

कोलकाता: दमदम माल रोड इलाके में स्थानीय खाल के किनारे पड़े हुए एक नवजात शिशु के शव को देख कर बुधवार अपराह्न स्थानीय लोगों में हलचल मच गयी. उक्त शिशु की पहचान नहीं हो पायी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि नवजात बच्चे का शव सबसे पहले दोपहर दो बजे देखा गया. शव काफी देर तक खाल के किनारे पड़ा हुआ था. घटना की सूचना दमदम थाना को दी गयी. दमदम थाना की पुलिस साढ़े तीन बजे आकर खाल से शव को बरामद किया.
नवजात बच्चे का शव खाल में कैसे आया, पुलिस इसकी जांच कर रही है. बच्चे की मौत का कारण पता लगाने के लिए पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है. पुलिस ने बताया कि नवजात बच्चे की मौत पानी में डूबने से हुई या उसे मार कर खाल में फेंका गया है, इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पायेगा. इधर, स्थानीय लोगों का कहना है कि उक्त बच्चा इलाके का नहीं है. पुलिस ने खाल में कहीं और से उक्त नवजात बच्चे के शव के बह कर आने की भी संभावना जतायी है.

गौरतलब है कि हाल में सीआइडी ने राज्य में शिशु तस्करी रैकेट का भंड़ाफोड़ किया था. मामले में 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. मामला शिशु तस्करी रैकेट से जुड़ा भी हो सकता है. दमदम थाना की पुलिस घटना की गंभीरता से जांच कर रही है. पुलिस ने बताया कि आवश्यकता पड़ने पर घटना की जांच में सीआइडी की भी मदद ली जायेगी. दमदम थाना की पुलिस ने नवजात शिशु की अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें