कोलकाता. विधाननगर जिला अस्पताल में मरीजों को जरूरी सुविधाएं नहीं मिल रही हैं. अस्पताल में कुछ वार्ड एेसे हैं, जिनमें मरीजों को सुविधाओं का लाभ नहीं मिल रहा है. कुछ दवा को छोड़ अधिकतर दवा बाहर से खरीदनी पड़ती है. डेंगू, बुखार व अन्य गंभीर बीमारी होने पर मरीजों को बेड दिलाने के नाम पर कुछ लोग अवैध वसूली भी करते हैं. कई बार अस्पताल में मरीज व उनके परिजन हंगामा कर चुके हैं, लेकिन सुधार नहीं हो रहा है.
विधाननगर जिला अस्पताल उत्तर 24 परगना का मुख्य अस्पताल है. यहां सुबह से रात तक सैकड़ों मरीज इलाज कराने आते हैं. कुछ दिनों से अस्पताल में मरीजों की भरमार हो रही है. बुखार के साथ-साथ अन्य बीमारियों की चपेट में आये मरीजों की संख्या दिनोंदिन बढ़ती जा रही है. मरीजों व उनके परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में कुछ डॉक्टरों की अनदेखी और मनमानी के चलते लोग परेशान हैं. किसी मरीज को पूरी दवा नहीं मिल रही है, तो किसी को बेड नहीं मिलता. इतना ही नहीं अस्पताल की हालत दिनोंदिन बिगड़ती जा रही है.
अस्पताल परिसर में कई जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हैं. शौचालय व प्रतीक्षालय का भी हाल बुरा है. शौचालयों की नियमित सफाई नहीं होती है, जिसके चलते लोग परेशान हैं. वहीं प्रतीक्षालयों में भी सफाई के नाम पर केवल खानापूर्ति की जा रही है. जो मरीज डॉक्टरों की पहचानवाले होते हैं, उनका अच्छी तहर इलाज किया जाता है.