जिलों द्वारा पेश किये गये रिपोर्ट को मुख्यमंत्री को सौंपा जायेगा. इसके बाद एक से आठ जनवरी 2017 तक विभिन्न क्षेत्रों में पार्टी द्वारा किये जानेवाले विरोध प्रदर्शन में इसे पेश किया जायेगा ताकि लोगों को नोटबंदी के कारण हुए नुकसान की सही जानकारी दी जा सके.
Advertisement
नोटबंदी के असर को जानने के लिये तृणमूल ने जिला नेताओं को दिया यह काम,जानें
कोलकाता. नोटबंदी के बाद जिलों की स्थिति कैसी है और वहां की परिस्थिति में कितना सुधार हुआ है. नोटबंदी की वजह से कितने कारखाने बंद हुए हैं और कितने लोग बेरोजगार हुए हैं. इस संबंध में तृणमूल कांग्रेस ने राज्य के सभी जिलों के नेताओं को विस्तृत रिपोर्ट पेश करने को कहा है. सभी जिला […]
कोलकाता. नोटबंदी के बाद जिलों की स्थिति कैसी है और वहां की परिस्थिति में कितना सुधार हुआ है. नोटबंदी की वजह से कितने कारखाने बंद हुए हैं और कितने लोग बेरोजगार हुए हैं. इस संबंध में तृणमूल कांग्रेस ने राज्य के सभी जिलों के नेताओं को विस्तृत रिपोर्ट पेश करने को कहा है. सभी जिला नेतृत्व को 28 दिसंबर तक यह रिपोर्ट तृणमूल कांग्रेस मुख्यालय तक पहुंचाने का निर्देश दिया गया है. ऐसी ही जानकारी तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश महासचिव पार्थ चटर्जी ने दी.
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पहले ही एक से आठ जनवरी तक पूरे राज्य भर में आंदोलन करने की घोषणा की है. ऐसे में जिलों में नोटबंदी की परिस्थिति कैसी है. इस बारे में राज्य के लोगों को अवगत कराने के लिए तृणमूल कांग्रेस ने यह निर्णय लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement