वर्ष 2016 में यहां विधानसभा चुनाव था, जिसकी वजह से राज्य सरकार ने छात्र संसद के चुनाव को टाल दिया था. इस संबंध में तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद की अध्यक्ष जया दत्त ने कहा कि पार्टी की ओर से जो भी निर्देश दिये गये हैं, उनका पालन किया जायेगा.
Advertisement
बोले शिक्षा मंत्री. 31 जनवरी के पहले कॉलेजों में संपन्न हो छात्र संसद चुनाव ,शांतिपूर्ण चुनाव कराने पर जोर
कोलकाता: राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने सभी कॉलेजाें में 31 जनवरी 2017 के पहले छात्र संसद का चुनाव संपन्न कराने का निर्देश दिया है. छात्र संसद का चुनाव शांतिपूर्ण हो, इसके लिए उन्होंने तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद (टीएमसीपी) की अध्यक्ष जया दत्त को विशेष निर्देश देते हुए कहा कि कॉलेज में छात्र संसद […]
कोलकाता: राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने सभी कॉलेजाें में 31 जनवरी 2017 के पहले छात्र संसद का चुनाव संपन्न कराने का निर्देश दिया है. छात्र संसद का चुनाव शांतिपूर्ण हो, इसके लिए उन्होंने तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद (टीएमसीपी) की अध्यक्ष जया दत्त को विशेष निर्देश देते हुए कहा कि कॉलेज में छात्र संसद के चुनाव में विरोधी पार्टियों के उम्मीदवार भी शांति से इसमें भाग ले सकें, इस पर भी ध्यान देना होगा. राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों में छात्र संसद के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इसे लेकर शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद की अध्यक्ष जया दत्त व अन्य नेताओं के साथ बैठक की.
बैठक में शिक्षा मंत्री ने कहा कि छात्र संसद में सभी पार्टी के उम्मीदवार खड़े हो सकें, इस पर ध्यान देना होगा. माकपा समर्थित एसएफआइ व भाजपा समर्थित एबीवीपी के उम्मीदवार भी अपना नामांकन शांतिपूर्वक जमा कर सकें, इसे सुनिश्चित करना होगा. पिछले कुछ दिनों में पुरुलिया, दार्जिलिंग व मालदा जिले में छात्र संसद का चुनाव हुआ था, जहां अधिकतर कॉलेजों में सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. गौरतलब है कि राज्य में लगभग दो वर्षों बाद छात्र संसद का चुनाव होने जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement