13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्रिसमस के रंग में डूबा महानगर, पार्क स्ट्रीट में हुजूम

कोलकाता. क्रिसमस के रंग में पूरा महानगर डूब चुका है. पार्क स्ट्रीट में क्रिसमस की पूर्व संध्या पर लोगों का हुजूम देखने को मिला. सुरक्षा के लिए पुलिस की अतिरिक्त तैनाती की गयी थी. डीसी रैंक के 10 अधिकारियों की निगरानी चलेगी. हालांकि ठंड के खास न होने की वजह से लोग उत्सव का रंग […]

कोलकाता. क्रिसमस के रंग में पूरा महानगर डूब चुका है. पार्क स्ट्रीट में क्रिसमस की पूर्व संध्या पर लोगों का हुजूम देखने को मिला. सुरक्षा के लिए पुलिस की अतिरिक्त तैनाती की गयी थी. डीसी रैंक के 10 अधिकारियों की निगरानी चलेगी. हालांकि ठंड के खास न होने की वजह से लोग उत्सव का रंग कुछ फीका बता रहे हैं. शनिवार को महानगर का न्यूनतम तापमान 16.6 डिग्री रहा. जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक है. क्रिसमस की सर्वाधिक रौनक पार्क स्ट्रीट में देखने को मिलती है.

झिलमिलाती रोशनी के बीच लोगों का रेला शनिवार से ही देखने को मिल रहा है. रविवार यानी क्रिसमस के दिन शाम चार बजे से पार्क स्ट्रीट को गाड़ियों के यातायात के लिए बंद कर दिया जायेगा. यहां ट्रैफिक की पाबंदी रात 11 बजे तक रहेगी. हालांकि जरूरत के मुताबिक इस समय को बढ़ाया भी जा सकता है. यानी रविवार शाम से पार्क स्ट्रीट केवल वाकिंग स्ट्रीट रहने वाला है.

राज्यपाल ने दी बधाई: राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी ने राज्य के लोगों को क्रिसमस की बधाई दी है. उन्होंने समाज की हर श्रेणी में प्रेम व भाईचारे की कामना करते हुए आशा व्यक्त की है कि शांति और बलिदान की भावना कायम हो. उन्होंने राज्य के लोगों की सुख समृद्धि की भी कामना की.
राज्यपाल से मिले बिलीवर्स चर्च के आर्चबिशप : शनिवार को क्रिसमस की पूर्व संध्या पर बिलीवर्स चर्च के आर्चबिशप डॉ जुरिया बारोल्हाव ने महामहिम राज्यपाल श्री केशरी नाथ त्रिपाठी से राजभवन में मुलाकात कर उन्हें क्रिसमस की शुभकामनाएं दी. बारोल्हाव ने राज्यपाल को पवित्र बाइबिल की एक प्रति भी भेंट की. इस अवसर पर उनके साथ फादर शंभु दास और डिकन राजू गोसाला भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें