कोलकाता. राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा पाने के बाद तृणमूल कांग्रेस का सांगठनिक चुनाव काफी महत्वपूर्ण होनेवाला है और पार्टी ने अब संगठन के पदाधिकारियों की नियुक्ति भी चुनाव के जरिये तय करने का फैसला किया है.
पहले तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय, राज्य व जिला स्तर सहित अन्य पदों पर सांगठनिक पदाधिकारियों की नियुक्ति चयन के माध्यम से की जाती रही है, लेकिन अब यह चुनाव के माध्यम से किया जायेगा. तृणमूल कांग्रेस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस चुनाव की तैयारी का जिम्मा पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल राय को सौंपा है. आने वाले सालों में होने वाले चुनावों को देखते हुए पार्टी में सांगठनिक चुनाव के जरिये कमेटी का गठन किया जायेगा.