मालदा. बेटी के साथ छेड़खानी का विरोध करने पर पड़ोसी ने मां के सिर पर ईंट से वार करके हत्या की कोशिश की. शुक्रवार की सुबह यह घटना इंगलिशबाजार थाने की नरहाट्टा ग्राम पंचायत के लक्ष्मीपुर गांव में घटी. बदमाशों के हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. उसे मालदा मेडिकल कॉलेज में भरती कराया गया है. चिकित्सकों ने बताया कि घायल महिला के सिर पर छह टांके आये हैं. इस घटना के सिलसिले में घायल महिला के परिवार ने स्थानीय बदमाश निमाई मंडल और उसके दलबल के खिलाफ इंगलिशबाजार थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है.
क्या है घटना : पुलिस सूत्रों ने बताया कि घायल महिला का नाम कलावती मंडल (42) है. बदमाशों के हमले से मां को बचाते समय उनकी दो बेटियां भी जख्मी हो गयीं. हालांकि इन दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी है. लेकिन कलावती के सिर पर गंभीर चोट होने की वजह से उन्हें मेडिकल कॉलेज में भरती कराया गया.
पुलिस ने बताया कि महिला के पति नयन मंडल विकलांग हैं. उनके परिवार में दो बेटियां और दो बेटे हैं. कुछ दिनों से पड़ोसी नयन मंडल कलावती मंडल के घर के सामने कूड़ा-कचरा फेंक रहा था. इसे लेकर दोनों परिवारों में झगड़ा भी हुआ था. यह झगड़ा गांव की सालिसी सभा में भी पहुंचा था. लेकिन वहां भी कोई समाधान नहीं निकल पाया था. सालिसी सभा में आरोपी निमाई मंडल को चेतावनी दी गयी थी. इसके बाद से बदला लेने के लिए निमाई ने कलावती की नाबालिग छोटी बेटी को परेशान करना शुरू कर दिया. कुछ दिनों से निमाई लड़की को रास्ते में अकेला पाकर उसके साथ छेड़खानी करने लगा. शुक्रवार की सुबह कक्षा नौवीं की यह छात्रा ट्यूशन पढ़कर घर लौट रही थी. रास्ते में उसे अकेला पाकर निमाई उसके साथ छेड़खानी करने लगा. छात्रा ने इसकी शिकायत अपनी मां से की. आरोपी को रास्ते में रोककर कलावती ने घटना का विरोध शुरू किया.
तभी निमाई मंडल और उसके दलबल ने कलावती पर हमला बोल दिया. पुलिस के पास की गयी कलावती ने आरोप लगाया कि उन लोगों ने खुलेआम मुझे रास्ते में गिराकर मेरे सिर पर ईंट से वार करके मेरी हत्या की कोशिश की. मेरी दो बेटियां मुझे बचाने आयीं, तो उनके साथ भी मारपीट की गयी. इंगलिशबाजार थाने की पुलिस ने बताया कि इस घटना के आरोपी इलाके से भाग गये हैं. आरोपियों की तलाश की जा रही है.