14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांप्रदायिक शक्तियों को बढ़ावा दे रही हैं ममता : दिलीप घोष

कोलकाता: राज्य भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने बुधवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि राज्य में कई जगहों पर सांप्रदायिक तनाव का माहौल बना हुआ है और राज्य सरकार हाथ पर हाथ धर कर बैठी हुई है. ममता सरकार सांप्रदायिक शक्तियों को बढ़ावा दे रही है. उन्होंने कहा कि कटवा, […]

कोलकाता: राज्य भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने बुधवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि राज्य में कई जगहों पर सांप्रदायिक तनाव का माहौल बना हुआ है और राज्य सरकार हाथ पर हाथ धर कर बैठी हुई है. ममता सरकार सांप्रदायिक शक्तियों को बढ़ावा दे रही है. उन्होंने कहा कि कटवा, मल्लारपुर व धूलागढ़ समेत कई जगहों पर दो गुटों के बीच संघर्ष का माहौल है और लोगों के घर जलाये जा रहे हैं. राज्य में शांति व सांप्रदायिक सौहार्द बनाये रखने के लिए प्रदेश भाजपा की ओर से बुधवार को पूरे राज्य भर में लोकतंत्र बचाओ अभियान चलाया गया.
इस अभियान के तहत दक्षिण दिनाजपुर के बालुरघाट में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष व महासचिव देवश्री चौधरी ने रैली निकाली और सभा की. सिलीगुड़ी में प्रदेश भाजपा सचिव लॉकेट चटर्जी, पूर्व मेदिनीपुर के तमलुक में प्रदेश महासचिव विश्व राय चौधरी व विधायक मनोज टिग्गा, बांकुड़ा में प्रदेश महासचिव डॉ सुभाष सरकार व प्रदेश सचिव राजू बनर्जी, हुगली में प्रदेश महासचिव प्रताप बनर्जी, बसीरहाट में प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष राज कमल पाठक, साल्टलेक में प्रदेश सचिव सायंतन बसु व आसनसोल में प्रदेश सचिव संजय सिंह के नेतृत्व में रैली व सभा का आयोजन किया गया.
भाजपा नेता का मिला शव
हावड़ा़ डोमजूर थाना अंतर्गत मोउरीग्राम घोष बागान से संदिग्ध अवस्था में भाजपा नेता का शव बरामद किया गया़ मृतक की पहचान तापस देवनाथ (50) के रूप में की गयी है़ वह भारतीय जनता पार्टी के ओबीसी अध्यक्ष व अांदुल पंचायत के उपप्रधान थे़ रात में खाना खाने के बाद वह अपने घर के पास स्थित महाकाली क्लब में सोया करते थे. स्थानीय लोगों ने बुधवार सुबह उनका शव पास के नाले में देखा़ उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है़ पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि सिर पर किसी भारी वस्तु से मारा गया है, जिससे तापस देवनाथ की मौत हो गयी. परिवार ने आरोप लगाया है कि उन्हें सूचित किये बगैर पुलिस शव को लेकर चली गयी. उनका कहना है कि भाजपा का नेता होने के कारण तापस की हत्या की गयी है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें